जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर
आनंदपाल एनकाउंटर मरा था या नहीं एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है। सीकर
पुलिस के एक एसआई ने दावा किया है कि शनिवार को उसने आनंदपाल को देखा है।
वह मूंडरू गांव से सीकर की तरफ बिना नंबर की स्कार्पियों से जा
रहा था। उसने इसकी जानकारी पुलिस के आला अफसरों की दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस
सूचना के बाद पुलिस के आला अफस भी एक बार सकते में है। उन्हें अभी विश्वास
नहीं हो रहा है कि आनंदपाल जीवित भी हो सकता है। वे इसकी पुष्टि करने में
जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि आनंदपाल कई बार पुलिस को चकमा देकर निकल चुका
है। एेसे में क्या पुलिस के एनकाउंटर से पहले वह कही फरार तो नहीं हो गया, फिर एनकाउंटर में मरने वाला आनंदपाल नहीं था तो कौन था
जांच अधिकारी बदला
ताजा घटनाक्रम के तहत आईजी अजमेर मालिनी अग्रवाल ने
इस मामले में अनुसंधान अधिकारी को बदल दिया। उन्होंने यह जांच एएसपी सुरेंन्द्र सिंह राठौड़ को सौंपी
है। आईजी मालिनी अग्रवाल शुक्रवार शाम को ही डीडवाना पहुंची थी। उन्होंने
इस मामले में अनुसंधान अधिकारी बदल दिया। इधर सांवराद में आनंदपाल का शव
उसके घर पहुंचने के बाद पुलिस का भारी जाप्ता तैनात कर दिया गया है। लाडनूं
एसडीएम ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। सांवराद में आनंदपाल के
परिजनों के साथ राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
के नेतृत्व में धरना जारी है।
गंगोत्री से गंगा सागर तक स्वच्छ हो गई गंगा : गजेंद्र सिंह शेखावत
जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में धनुष श्रीकांत ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीता
पहलवानों ने रेलवे की ड्यूटी ज्वाइन की, साक्षी ने प्रदर्शन से हटने की खबरों का खंडन किया
Daily Horoscope