• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महंगाई राहत कैम्पों में जनकल्याण की भावना हो रही साकार

The spirit of public welfare is being realized in inflation relief camps - Jaipur News in Hindi

जयपुर । बढ़ती महंगाई का दंश झेल रहे आमजन के लिए महंगाई राहत कैंप खुशियों की सौगात लेकर आए हैं। राज्य सरकार द्वारा संचालित इन कैम्पों में हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखते हुए आमजन को पात्रता के आधार पर 10 महती योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इन योजनाओं से न केवल आमजन के लिए गृहस्थी चलाना सुगम और सरल हुआ है, साथ ही उनके परिवारों की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा की गारंटी भी सुनिश्चित हुई है।

अभिलाषा को मिली चूल्हे के धुएं से निजात

दौसा जिले के लालसोट उपखंड के ग्राम रतनपुरा निवासी अभिलाषा देवी का महंगाई राहत कैम्प में इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना सहित कुल सात योजनाओं में पंजीकरण हुआ तो उनके चेहरे पर खुशी का भाव झलक उठा। लाभार्थी अभिलाषा देवी ने कहा कि आर्थिक तंगी और महंगाई की मार के चलते उन्हें गृहस्थी चलाने में बहुत मुश्किलें होती थी और चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था। अब सब्सिडी योजना से उन्हें चूल्हे के धुएं से निजात मिल जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कैम्पों के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

9 योजनाओं के गारन्टी कार्ड से मिली कुकाराम को राहत

राजसमंद के देलवाडा स्थित बिलोता गाँव में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में कुकाराम को 9 योजनाओें के लाभ की गारंटी मिली है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में पंजीकरण होने से उनके परिवार को आर्थिक संबल तो प्राप्त होगा ही साथ ही अधिक खर्च की चिंता भी नहीं सताएगी। जरूरतमंदों को पहुंचाई गई इस राहत के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तहे दिल से आभार जताया।

500 रूपिया रे माय गैंस टंकी, 7 तरह री योजना रो फायदो मिल्यो

बाडमेर के खारावाला ग्राम में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लिखमा राम का सात योजनाओं में पंजीकरण कर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये। एक ही जगह पर एक साथ इतनी योजनाओं का लाभ पाकर वे बडे़ खुश नजर आए। उन्होंने 500 रूपये में सिलेंडर देने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'आज मिन घर रे गांव माय एक जगह माथे कई लाभ मिळया, इण वास्ते अशोक गहलोत जी ने घणो घणो धन्यवाद हो।’

मंजू और गीता के जीवन की राह हुई आसान हुई

बीकानेर की कपूरीसर ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप में मंजू देवी और गीता देवी के परिवारों का पंजीकरण हुआ। दोनों परिवारों को राज्य सरकार की आठ योजनाओं के गारंटी कार्ड प्राप्त हुए। मेहनत-मजदूरी करके घर चलाने वाले परिवारों को इतनी बड़ी सौगात मिली तो चेहरे पर खुशी भी साफ दिखी। उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में गरीब आदमी का जीवन दुश्वार हो रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम आदमी की पीड़ा को समझा है और ये शिविर लगाए हैं, जिनमें गारंटी के साथ लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा की इन योजनाओं से हमारे जीवन की राह आसान होगी।

लक्ष्मी को मिला 6 योजनाओं का लाभ

श्रीगंगानगर के बाण्डा गांव निवासी लक्ष्मी को महंगाई राहत शिविर में छह योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली है। उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू 100 यूनिट बिजली योजना के गारंटी कार्ड दिये गए। लक्ष्मी ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं तथा दिहाड़ी मजदूरी से परिवार का गुजारा मुश्किल से होता है। ऐसे में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने से परिवार चलाने में बेहद मदद मिलेगी। उन्होंने इन योजनाओं के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

सोना देवी को मिला विधवा पेंशन का लाभ

टोंक जिले के मालपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत टोरड़ी में आयोजित शिविर में सोना देवी को विधवा पेंशन और उनके बच्चों को पालनहार योजना से लाभान्वित किया गया। सोना देवी ने बताया कि महंगाई के इस दौर में उन्हें आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। कैंप में उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और उनके 2 बच्चों को पालनहार योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। साथ ही, राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। सोना देवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The spirit of public welfare is being realized in inflation relief camps
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the spirit of public welfare, being realized, inflation relief camps, jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved