जयपुर। शहर के आदर्श नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार करीब दस फीट उछल सड़क पर आ गिरा। कार उसे कुचलती हुई आगे निकल गई। टक्कर के बाद बाइक सड़क के दूसरे किनारे पहुंच गई। इस हादसे में बाइक सवार विद्युतकर्मी की मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात बर्फखाना चौराहे की है। मामले की जांच थाना सड़क दुर्घटना पूर्व कर रही है। पुलिस के अनुसार भगवान विहार कॉलोनी लूनियावास गोनेर रोड निवासी चालीस वर्षीय घनश्याम रात को ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था इसी दौरान बर्फ खाना चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह उछल कर सड़क पर आ गिरा।
कार उसे कुचलते हुए आगे निकल गई। हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून फैल गया। कार की टक्कर से बाइक करीब सात फीट दूर सड़क के दूसरे किनारे पर पहुंच गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचायाए जहां पर उसकी उपचार के दौरान उसकी देर रात को मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर आदर्श नगर थाने पर खड़ा करवा दिया। कार चालक की तलाश जारी है।
जांच अधिकारी एएसआई रामनिवास ने बताया कि घनश्याम ज्योति नगर स्थित विद्युत भवन में अकांउटेड का काम करता है और वह शाम को ड्यूटी से डर जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया। कार की टक्कर से विद्युत कर्मचारी उछलकर सड़क पर आ गिरा। इससे उसका हेलमेट निकल गया और कार उसे कुचलकर आगे निकल गई। टक्कर से बाइक भी दूर जा गिरी थी। हादसे की वजह तेज रफ्तार है।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope