जयपुर । गुर्जर समुदाय के एक नेता ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार से 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग के संबंध में कई प्रदर्शनों के बावजूद भी राजस्थान के गुर्जर समुदाय की आवाज अभी तक अनसुनी है। आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आईएएनएस से कहा, "हम आरक्षण में अपना हिस्सा मांग रहे हैं, लेकिन इससे इनकार कर दिया गया है। कई प्रदर्शनों के बावजूद भी हमारी आवाज अनसुनी है, इसलिए हमने फिर से प्रदर्शन करने का फैसला किया है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "हमने पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग की है। अगर सरकार इसे देने में विफल होती है तो हम भरतपुर के समीप बयाना में 15 मई से विशाल प्रदर्शन करेंगे।"
बैंसला ने रविवार को बयाना हिंडौन रोड पर एक सभा को संबोधित किया । जहां उन्होंने समुदाय के सभी लोगों से प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया।
गुर्जर 'विशेष पिछड़ा वर्ग' के अंतर्गत अपने लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं। गुज्जरों के अनुसार यह कोटा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुमोदित कोटे के 50 प्रतिशत के अंदर होना चाहिए।
समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा कि उनके नेता सोमवार से प्रत्येक गांवों का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार हमारी चिंताओं को लेकर कभी गंभीर नहीं रही है।
--आईएएनएस
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों को लेकर हुआ मंथन - जल्द आ सकती है सूची
पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक अलग राज्य हो और मेरठ उसकी राजधानी बने : संजीव बालियान
इंडिया गठबंधन की रणनीति भाजपा को हराने में मदद करेगी - अखिलेश यादव
Daily Horoscope