जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। प्रदेश में कर्मचारियों के सहयोग से गुड गवर्नेंस का संकल्प साकार हो रहा है। मानवीय दृष्टिकोण से ओपीएस व आरजीएचएस का फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज एसोसिएशन और जयपुर मेट्रो संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने से कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आरजीएचएस के माध्यम से मिल रहे कैशलेस इलाज की सुविधा से कार्मिकों को राहत मिली है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कार्मिक हित में लिए गए फैसलों पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आईदान सिंह कविया सहित बड़ी संख्या में कार्मिक उपस्थित रहे।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope