जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा द्वारा शुक्रवार को दूल्हे सहित 8 बारातियों का मास्क नहीं पहनने पर चालान किया गया। महापौर डाॅ. सौम्या के निर्देश पर कार्यवाही करते हुये सतर्कता शाखा ने 500 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चालान करते हुये 4 हजार रूपये का जुर्माना दुल्हे और उसके परिजनों से वसूला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि 25 नवम्बर को विद्याधर नगर निवासी विदित अग्रवाल की बारात भवानी सिंह रोड़ होते हुये पाणिग्रहण विवाह स्थल पहुंची थी। इस दौरान दूल्हे सहित कुछ बारातियों ने मास्क नहीं पहन रखा था। इस बारात का वीडियो महापौर डाॅ. सौम्या के पास पहुंचा था। वीडियो देखने के बाद महापौर ने उपायुक्त सतर्कता को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये थे। विवाह स्थल संचालक से जानकारी लेकर सतर्कता शाखा ने दूल्हे के पिता को सूचित किया कि दुल्हे एवं बारातियों द्वारा सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन का उल्लखन किया गया है। इस पर दूल्हे के पिता ने गलती स्वीकार करते हुये भविष्य में हमेशा मास्क लगाने का वादा किया। विडियो के आधार पर कार्यवाही करते हुये 8 लोगों का चालान किया गया।
कृषि कानून : आज की बैठक में सरकार का कड़ा रुख, कहा- 'जो प्रस्ताव दिया उससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते'
प्रधानमंत्री बोले, 'वैक्सीन के बारे में निर्णय करना राजनीतिक नहीं होता'
डेटा हार्वेस्टिंग : सीबीआई ने कैम्ब्रिज एनालिटिका और यूके की एक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया
Daily Horoscope