जयपुर। प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार समारोह 'सवाई जयपुर अवार्डस् 2020' को एमएसएमएस म्यूजियम के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर गुरूवार शाम को वर्चुअली लाइव प्रस्तुत किया गया। समारोह का आयोजन ब्रिगेडियर स्वर्गीय एच.एच. महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर के स्मरणोत्सव के अवसर पर किया गया था। इस वर्ष महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा ये पुरस्कार 24 श्रेणियों में दिए गए। यह पुरस्कार मानवता की सेवा से लेकर हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, परम्परागत शिल्प के क्षेत्र आदि विभिन्न श्रेणियों में दिए गए। इन पुरस्कारों में 31,000 रुपये नकद, शॉल, सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में रखा चांदी का कलश (गंगाजलि) की प्रतिकृति, प्रशस्ति पत्र और 'श्रीफल' शामिल था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्चुअल कार्यक्रम की शुरूआत ब्रिगेडियर स्वर्गीय एच.एच. महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर पर लिखी गई पुस्तक 'बबल्स' के विमोचन के साथ हुई। पुस्तक का विमोचन राजमाता साहिबा पद्मिनी देवी और प्रिंसेस दीया कुमारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि "मेरे पिता सवाई भवानी सिंह, जो 'बबल्स' के नाम से प्रसिद्ध थे, की जीवनी का विमोचन करना मेरे लिए प्रसन्नता और गर्व की बात है। उनका जीवन अनेक अनुभवों से भरपूर था एवं उन्होंने अपने जीवन में विभिन्न भूमिकाएं निभाई। वे राजनयिक, पोलो खिलाड़ी, आर्मी मैन और सबसे अद्भुत पिता थे। 1971 में, उन्होंने पाकिस्तान के छाछरो में अत्यंत साहसिक सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व किया था, जिसके लिए उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। उन्होंने जयपुर के महाराजा होने के नाते कई जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। वे जयपुर शहर एवं इसके लोगों के लिए समर्पित थे और उन्होंने इस शहर को दुनिया भर में आगे बढ़ाने में बेहद महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेरा परिवार और मैं उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने इस पुस्तक को लाने में मदद की।”
भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर 'कांग्रेस फाइल्स' लॉन्च की, यहां पढ़ें
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope