• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जुमले देने वाली पार्टी आज गारंटी देने को मजबूर हो गई : नवीन पालीवाल

The party that gave statements was forced to give guarantees today: Naveen Paliwal - Jaipur News in Hindi

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने पीएम मोदी के जयपुर दौरे को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपनी हार का डर सता रहा है इसलिए देश के प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के बड़े नेता लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं। देश की दो सबसे बड़ी सियासी पार्टियां आज राजस्थान में अपना अस्तित्व बचाने में जुटी हुई हैं। पालीवाल ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी द्वारा दी गई गारंटी का ही खौफ है जो देश की बड़ी सियासी पार्टियां गारंटी का ज़िक्र करने को मजबूर हैं। भ्रष्टाचार को लेकर आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस भ्रष्टाचार को मिटाने का ज़िक्र कर रहे हैं दरअसल ये भ्रष्टाचार भी इन्ही सियासी दलों के आंगन में पला - बढ़ा है लेकिन आम आदमी पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद से देश की सियासत ने एक सकारात्मक मोड़ लिया है जो कि इन लोगों से सहन नहीं हो रहा है। जानकी इनका महिलाओं के प्रति रवैया का गवाह जंतर मंतर है जहां महिला रेसलर्स पर अत्याचार हुआ। अगर बीजेपी को महिलाओं की इतनी ही परवाह थी तो बृजभूषण शरण सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता क्यों नहीं दिखाया। आज राजस्थान जिन समस्याओं से जूझ रहा है बीजेपी और कांग्रेस उसमे बराबर की जिम्मेदार है। बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों में ज़्यादा फर्क नहीं है बीजेपी देश में जहां विपक्ष के नेताओ के खिलाफ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार में खराब चिकित्सा व्यवस्था, लचर शिक्षा व्यवस्था और भ्रष्टाचार आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं। इन दोनो ही दलों का जवाब आम आदमी पार्टी है। नवीन पालीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में जो काम करके दिखाए हम उनकी दम पे वोट मांग रहे हैं जबकि पीएम मोदी केंद्र सरकार द्वारा किए गए कारनामों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। राजस्थान में दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर विकास की गंगा सिर्फ आम आदमी पार्टी ही बहा सकती है क्योंकि आम आदमी पार्टी का ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचार के खिलाफ है जबकि बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार से संबंध जगजाहिर हैं। इसलिए राजस्थान की जनता अब चिकित्सा, शिक्षा, कानून व्यवस्था में सुधार के लिए वोट करेगी क्योंकि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल सियासत की जिस राह पर चल रहे हैं वो राह युवाओं के बेहतर भविष्य और समृद्ध राजस्थान की तरफ जाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The party that gave statements was forced to give guarantees today: Naveen Paliwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, aam aadmi party, state president, naveen paliwal, pm modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved