जयपुर। द पैलेस स्कूल में आज प्रथम ‘द पैलेस मॉडल युनाइटेड नेशन्स कांफ्रेंस 2019‘ की शुरूआत हुई। इस कांफ्रेंस का उद्घाटन सत्र सिटी पैलेस के प्रीतम चौक में आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय जस्टिस के.एस. अहलुवालिया और राजस्थान में इंस्टीटयूट ऑफ फ्रैंसाईस के प्रतिनिधि, रोमेन कैमस भी उपस्थित थे। इस कांफ्रेंस का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में जागरूक करना है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन युनाइटेड नेशंन्स इन्फोर्मेशन सेंटर (यूएनआईसी) और फ्रेंच इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने उदघाटन भाषण में अहलुवालिया ने इस बात पर संतोष प्रकट किया कि वर्तमान में अधिकांश युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों के बारे में जागरूक है। द पैलेस स्कूल की प्रिंसीपल उर्वशी वारमैन ने भी उद्घाटन सत्र में सम्बोधित किया और स्कूल स्तर पर ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कांफ्रेंस में शहर के विभिन्न स्कूलों के 300 विद्यार्थी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
किसान ट्रैक्टर परेड - झड़प में घायल 20 पुलिसकर्मी, किसानों का लोकनायक में हो रहा इलाज
दिल्ली में हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट
दिल्ली में कुछ तत्वों की ओर से की गई हिंसा अस्वीकार्य - अमरिंदर सिंह
Daily Horoscope