जयपुर। भरतपुर में विवाह समारोह के दौरान हुए हादसे के बाद केजीबी का रास्ता, जौहरी बाजार निवासी धर्मेंद्र सैनी और भरतपुर निवासी कोमल की शादी की गमगीन माहौल में संपन्न हुई। गमगीन माहौल में बारात विदा होकर जयपुर तो आ गई, लेकिन कोमल की आंखों की खुशियां उसके परिवार में ही रह गईं। इस हादसे में कोमल के मामा बद्री की मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों ने बताया कि कोमल के मामा अपनी भांजी की शादी को लेकर बहुत प्रसन्न थे। उन्होंने रीति-रिवाज के अनुसार कोमल की शादी की रस्म निभाने की तैयारियां कर रखी थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इसके चलते कोमल की शादी की खुशियां उसके परिजनों की चीख-पुकार में दब कर रह गईं। धर्मेंद सैनी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब बारात नाश्ता करके निकासी निकालने के बाद वापस आने की तैयारी कर रहे थे। धर्मेंद्र बताते हैं कि हादसे के बाद चारों ओर माहौल चीख-पुकार में बदल गया।
नहीं हुई कोई भी रस्म
जमशेदपुर की जेल में हुई कैदी की हत्या मामले में 15 दोषियों को फांसी की सजा
अधिकांश भारतीयों को लगता है कि गहलोत और पायलट एक बार फिर आमने-सामने होंगे - सर्वे
दलित शिक्षिका को जिंदा जलाने का मामला - अनुसूचित जाति आयोग ने राजस्थान सरकार को भेजा नोटिस
Daily Horoscope