• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सभी जिलों के बकाया विलेज एक्शन प्लान स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम सभाओं में अनुमोदित कराए-अतिरिक्त मुख्य सचिव

The outstanding village action plans of all the districts should be approved in the gram sabhas on Independence Day - Additional Chief Secretary - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधांश पंत ने प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत सभी जिलों में बकाया 'विलेज एक्शन प्लान' को तैयार कराकर उनको आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में अनुमोदित कराने के निर्देश दिए हैं।

पंत ने मंगलवार को शासन सचिवालय में राज्य स्तरीय क्रियान्वयन टीम के अधिकारियों के साथ बैठक में जेजेएम के तहत मेजर प्रोजेक्ट्स एवं रेग्यूलर विंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य की वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना में सितम्बर 2021 तक सभी गांवों के 'विलेज एक्शन प्लान' तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसके लिए सभी जिलों में आईएसए (इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी) तथा वीडब्ल्यूएससी (ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति) को ग्रामीणों की सहभागिता से 'विलेज एक्शन प्लान' तैयार करने के कार्य जल्दी से पूरा करने में सक्रियता से जुटे, जिससे स्वतंत्रता दिवस को होने वाली ग्राम सभाओं में उनके अनुमोदन के साथ जेजेएम के तहत इस लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जा सके।

एसीएस ने बैठक में प्रदेश के गांवों में स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत, उप स्वास्थ्य केन्द्र और पटवार घर जैसे सरकारी भवनों को नल से जल कनेक्शन देने की प्रगति की भी समीक्षा की और ऐसे बकाया कार्यों को भी चरणबद्ध रूप से आगामी 15 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इसके लिए वित्त आयोग के तहत आवंटित राशि का उपयोग किया जाए और कहीं पर वित्त आयोग की राशि से ये कार्य कवर नहीं हो रहे हो तो जेजेएम की गाइडलाइंस के अनुसार फंड का उपयोग करते हुए ऐसे सभी भवनों को नल से कनेक्शन दिया जाए।

पंत ने कहा कि जेजेएम के कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर राज्य सरकार का पूरा फोकस है। प्रदेश में कहीं भी निम्न क्वालिटी के कार्यों का प्रकरण प्रकाश में आने पर सम्बंधित फर्म के साथ-साथ विभाग के उन अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी, जिनके अधीन सुपरविजन में लापरवाही बरती गई है।

उन्होंने विभाग की तकनीकी समिति के तहत जेजेएम के संदर्भ में अधिकारियों को निर्धारित नॉर्म्स के तहत सभी कार्यों का सघन निरीक्षण करने के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके आधार पर जेजेएम में 'हर घर नल कनेक्शन' के कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सर्कुलर जारी किया जाएगा।

एसीएस ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेग्यूलर विंग और मेजर प्रोजेक्ट्स के तहत जेजेएम से सम्बंधित कार्यों की प्रगति, बजट और व्यय से सम्बंधित सूचनाओं को रियल टाइम बेसिस पर आईएमआईएस पोर्टल पर अपडेट किया जाए। पेयजल की गुणवत्ता जांच के लिए पूरे प्रदेश में जितने सेम्पल लिए जा रहे है, उनकी सूचना भी डब्ल्यूक्यूएमआईएस (वाटर क्वालिटी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) पर नियमित रूप से अपडेट हो।

फील्ड में सम्पादित गतिविधियों और आईएमआईएस पर अपलोड डाटा में किसी प्रकार का अंतर नहीं हो इसके लिए सूचनाओं को रोजाना नियत समय पर अद्यतन करने भी पूरा ध्यान दिया जाए।

पंत ने इस बात पर जोर दिया कि जेजेएम के तहत ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं में लोगों को 'हर घर नल कनेक्शन' का लम्बे समय तक पूरा लाभ मिले, इसके लिए जल स्रोतों के रिचार्ज के लिए भी संरचनाओं का निर्माण किया जाए। उन्होंने वाटर रिचार्ज, जल संरक्षण और जल की बचत के मसले पर वीडब्ल्यूएससी के सदस्यों के माध्यम से प्रभावी और ठोस कार्यवाही करने की आवश्यकता जताते हुए पुराने हैंडपम्प और ट्यूबवेल के आस पास भी ग्राउंड वाटर रिचार्ज संरचनाओं के निर्माण के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि जेजेएम में रेग्यूलर विंग के तहत एसएलएसएससी में पूर्व में जारी 10226 गांवों की स्वीकृतियों की तुलना में अब तक 8399 गांवों की तकनीकी स्वीकृतियां तथा 7247 गांवों की निविदाएं जारी हो चुकी है। इनके विरूद्ध 1740 गांवों में 5 लाख 24 हजार 248 ‘हर घर नल कनेक्शन‘ जारी करने के कार्यादेश जारी किए गए है।

इसी प्रकार मेजर प्रोजेक्ट्स के तहत 2847 गांवों के लिए तकनीकी स्वीकृतियां और 1550 गांवों के लिए निविदाएं जारी की गई है, जबकि 48 गांवों के लिए कार्यादेश जारी किए गए है। एसीएस ने निर्देश दिए कि अब सभी कार्यों के बकाया कार्यादेश जारी करने पर फोकस करते हुए 'हर घर नल कनेक्शन' के कार्यों को आगे बढ़ाया जाए।

बैठक में विशिष्ट शासन सचिव उर्मिला राजोरिया, मुख्य अभियंता (ग्रामीण) आरके मीना, मुख्य अभियंता (विशेष प्रोजेक्ट्स) दलीप कुमार गौड़, मुख्य अभियंता (तकनीकी) संदीप शर्मा, वित्तीय सलाहकार कोमल आगरी, डब्ल्यूएसएसओ के निदेशक मनीष बेनीवाल और चीफ कैमिस्ट राकेश माथुर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The outstanding village action plans of all the districts should be approved in the gram sabhas on Independence Day - Additional Chief Secretary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: outstanding, village, action plans, districts, approved, gram sabhas, independence day, additional chief secretary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved