जयपुर। राजस्थान विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल-2022 को लेकर गठित प्रवर समिति की 15 फरवरी को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है। उपसचिव डॉ. राहुल पारीक की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित की गई है। बैठक की नई तारीख की सूचना यथासमय दे दी जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राइट टू हेल्थ बिल को लेकर प्रदेश के निजी अस्पताल संचालक व डॉक्टर विरोध कर रहे हैं। सरकार और दोनों के बीच सहमति नहीं बनने के बाद प्राइवेट अस्पतालों ने सरकारी योजनाओं का बहिष्कार कर दिया है। चिरंजीवी योजना में इन प्राइवेट अस्पतालों की ओर से मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है।
इसी मुद्दे पर प्रवर समिति की 15 फरवरी को बैठक रखी गई थी। अब इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है। इस बैठक के सभापति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल शर्मा हैं। इसके अलावा 14 विधायक इसमें सदस्य हैं।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ से की मुलाकात, फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा
Daily Horoscope