|
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार से सभी जिलों के लिए कांंग्रेस की 7 गारंटी यात्रा का शुभारंभ कर दिया है, लेकिन कांग्रेस की 7 गारंटी के खिलाफ भाजपा की शिकायत का मामला केंद्रीय चुनाव आयोग के पास विचाराधीन है । अभी शिकायत पर कोई फैसला नहीं आया है ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है कि यह मामला भाजपा की शिकायत के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया था । अभी यह देखना है कि यह 7 गारंटी घोषणा पत्र में जाती है या नहीं । वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान कितने केंद्रीय बल राजस्थान में लगेंगे । इस सवाल पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया । उन्होंने कहा कि चुनाव निष्फक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से होंगे, इसके लिए आयोग की पूरी तैयारी है ।
आपको बता दे कि बीते 30 अक्टूबर को प्रदेश भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम गहलोत के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से दर्ज कराई थी ।
भाजपा ने अपने ज्ञापन में बताया था कि चुनाव की घोषणा के बाद ऐसी किसी भी प्रकार की योजना जिससे कोई राजनीतिक दल आमजन को लालच या ऐसी कोई योजना जिससे मतदाताओं को वोट लेने के लिए प्रलोभन दे, वह नियम विरूद्ध है। यह आदर्श आधार सहिता का पूर्णतः उल्लघंन के साथ ही लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-123 के तहत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है।
अशांत पड़ोसियों के बीच चट्टान की तरह अटल खड़ा भारत, ताकत देख दुनिया हैरान
सांसदों की सैलरी में 24% बढ़ोतरी : हर सांसद को अब ₹1.24 लाख रुपए मिलेंगे, पूर्व सांसदों की पेंशन बढ़ाकर ₹31 हजार रुपए की...क्या यह वाजिब फैसला है?
संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे, जरूरत पड़ने पर बसपा संघर्ष के लिए तैयार : मायावती
Daily Horoscope