• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने किया ध्वजारोहण

The main function of the 78th Independence Day was celebrated with enthusiasm and gaiety, Deputy Chief Minister Dr. Premchand Bairwa hoisted the flag - Jaipur News in Hindi

जयपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को दूदू जिले के आयुर्वेद मेला मैदान में उत्साह, उमंग और देशभक्ति की भावना के साथ आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा थे। डॉ. बैरवा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में प्लाटून ने कदम से कदम मिलाकर एकता और अनुशासन का संदेश दिया। इसमें आरएसी बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, राजस्थान , एनसीसी की बटालियन, स्कॉउट, गाइड के कैडेट्स की टुकड़ियां शामिल हुई। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीतों की प्रस्तुतियां दी।

राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल परिहार ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि आज हमारा देश तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बना है और विकसित राष्ट्र की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य के बजट के माध्यम से 'विकसित राजस्थान' व 'अग्रणी राजस्थान' की संकल्पना को साकार करने का संकल्प प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं से जिले के विकास को गति मिलेंगी। उन्होंने ' देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें' पंक्ति के माध्यम से देश के विकास के लिए पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि यह तभी संभव होगा, जब प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण समर्पण और जिम्मेदारी से कार्य करेगा। युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य होते है। वे अपनी ऊर्जा का उपयोग देश के विकास के लिए करें।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ग्राम हट्टूपुरा निवासी शहीद मानाराम चौधरी की वीरांगना सरोज देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

मुख्य समारोह के दौरान जिला मुख्यालय के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने घोष वादन, व्यायाम प्रदर्शन,सामूहिक गीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरु मीणा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी जनप्रतिनिधि,सरकारी कार्मिक और आमजन मौजूद रहे।

उत्कृष्ट कार्य व सेवाओं के लिए किया गया सम्मान

इस अवसर पर खेल-कूद, राजकीय सेवाओं और विभिन्न सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 104 नागरिकों, विद्यार्थियों, सरकारी कार्मिकों और खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The main function of the 78th Independence Day was celebrated with enthusiasm and gaiety, Deputy Chief Minister Dr. Premchand Bairwa hoisted the flag
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, independence day, deputy chief minister dr premchand bairwa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved