• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 20

हिमालय बुला रहा है : मुनस्यारी की शांत वादियों में एक यादगार सफर

- गिरिराज अग्रवाल, स्वतंत्र पत्रकार, जयपुर -
ब पिंकसिटी जयपुर की आपाधापी और शहरी तनाव से मन ऊब गया, तो पहाड़ों की शांत पुकार हमें उत्तराखंड की ओर खींच ले गई. यह यात्रा सिर्फ़ नई जगहें देखने की नहीं थी, बल्कि आत्मा की शांति और भीतर के मौन को सुनने की थी। #UttarakhandTravel हमारी यह यादगार यात्रा दिल्ली से शुरू हुई और काठगोदाम, कैंची धाम, गोलू चितई मंदिर, अल्मोड़ा, जागेश्वर धाम, चौकोड़ी, धरमघर, मुनस्यारी, डोल आश्रम, मुक्तेश्वर, भीमताल और नकुचिया ताल, काठगोदाम होते हुए फिर दिल्ली में ही खत्म हुई। #DelhiToMunsyari
हमने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस पकड़ी और लगभग 6 घंटे की आरामदायक यात्रा के बाद काठगोदाम पहुँचे। पहाड़ की ताज़ी हवा ने छूते ही जयपुर-दिल्ली की गर्मी और भीड़ की सारी यादें मिटा दीं। हमारी पहली मंज़िल थी बाबा नीम करौली महाराज का प्रसिद्ध कैंची धाम, जहाँ का शांत वातावरण और भक्तिभाव से भरे चेहरे दिल को सुकून दे रहे थे, और हवा में मंद-मंद अगरबत्तियों की खुशबू तैर रही थी। इसके बाद हम न्याय के देवता के रूप में प्रसिद्ध चितई गोलू देवता मंदिर पहुँचे. यहाँ हज़ारों की संख्या में टंगी घंटियाँ लोगों की अटूट आस्था का प्रमाण थीं। #KainchiDham
अगले दिन हमने कुमाऊँ की सांस्कृतिक राजधानी, अल्मोड़ा का रुख किया. यहाँ के नंदा देवी मंदिर और स्थानीय मिठाई बाल मिठाई ने हमें स्वाद और श्रद्धा दोनों का अनुभव कराया। उस बाल मिठाई का स्वाद आज भी मेरी ज़ुबान पर है। अल्मोड़ा से लगभग 36 किलोमीटर दूर है जागेश्वर धाम, जो 124 प्राचीन शिव मंदिरों का समूह है। देवदार के घने जंगलों में स्थित होने के कारण यह जगह एक दिव्य अनुभव देती है, जहाँ पत्तियों की सरसराहट और पक्षियों का कलरव सुनाई देता है, मानो यहाँ आकर समय रुक गया हो। इसके बाद हम एक छोटे से गाँव चौकोड़ी पहुँचे, जहाँ से हिमालय की भव्य पंचाचूली चोटियाँ दूर से दिखाई देती हैं। #JageshwarDham #PanchachuliPeaks
चौकोड़ी से धरमघर की ओर बढ़ते हुए रास्ते में हरियाली, बादल और शांति देखकर मन मंत्रमुग्ध हो गया। यह एकांत पसंद लोगों और योग-साधना करने वालों के लिए एक आदर्श स्थान है। हमारी यात्रा का सबसे रोमांचक पड़ाव था मुनस्यारी। समुद्र तल से लगभग 2200 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह जगह पंचाचूली श्रृंखला के दर्शन के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ हमने खलिया टॉप ट्रेक, थामरी कुंड और तेजम क्षेत्र का दौरा किया। खलिया टॉप पर महसूस हुआ जैसे बादलों के बीच खड़े हों, और सारी थकान दूर हो गई। मुनस्यारी से पंचाचूली की बर्फीली चोटियों को देखना जीवन भर के लिए एक यादगार अनुभव है, जहाँ सुबह की पहली किरणें उन पर पड़कर उन्हें सुनहरा कर देती हैं। #MunsyariTour #SpiritualTourism
मुनस्यारी से लौटते हुए हमने बाड़ेछीना में रात बिताई। इससे पहले हम डोल आश्रम पहुंचे थे जो ध्यान और साधना का एक शांत केंद्र है। इस आश्रम की खास बात यह है कि यहां 16 क्विंटल वजनी अष्टधातु का श्री यंत्र है। जिसके चारों ओर खंभों के माध्यम से नवग्रह, नक्षत्र और वेद-पुराणों के दर्शाया गया है। यही मिलकर ऊपर की ओर एक गुंबद के रूप में पृथ्वी का निर्माण कर रहे हैं। यहां का शांत वातावरण, मंत्रोच्चार और ध्यान की गूँज आत्मा को भीतर से ऊर्जा से भर देती है। इसके बाद हमने मुक्तेश्वर धाम का रुख किया, जहाँ से हिमालय की ऊँचाइयाँ और घाटियाँ अद्भुत दिखाई देती हैं. यहाँ की ताजगी और दिव्यता सचमुच अद्वितीय थी। #DolAshram

आखिर में, हम लोग भीमताल और नकुचिया ताल पहुँचे, जहाँ शांत पानी और पक्षियों की चहचहाहट ने जैसे विदाई का संगीत बजा दिया। नाव की सवारी करते हुए मन ने इस यात्रा को धन्यवाद कहा, जिसने हमें न केवल खूबसूरत नज़ारों से, बल्कि आत्मिक अनुभवों से भी भर दिया। इसी के पास स्थित कमल ताल बरबस ही पर्य़टकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। क्योंकि इसमें अनगिनत कमल के फूल बाहें फैलाकर पर्य़टकों का आत्मीय स्वागत कर रहे थे। #Bhimtal #Naukuchiatal
यह यात्रा उत्तराखंड के सिर्फ़ धार्मिक या प्राकृतिक स्थलों की नहीं थी, यह एक आंतरिक यात्रा भी थी. हर पड़ाव ने एक नई अनुभूति दी। कभी मौन, कभी ध्यान, कभी रोमांच और कभी भक्ति. कैंची धाम से लेकर पंचाचूली तक, हर जगह मानो आत्मा का आईना बन गई हो. तो अगर आप भी एक ऐसी यात्रा चाहते हैं जो आपकी आत्मा को सुकून दे और मन को ताज़गी से भर दे, तो हिमालय की यह पुकार ज़रूर सुनिए. यह सिर्फ़ एक यात्रा नहीं, बल्कि जीवन का एक अनमोल अनुभव होगा। #NatureHealing

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The Himalayas are calling: A memorable journey in the peaceful valleys of Munsiyari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi, munsyari, uttarakhand travel, kumaon yatra, kainchi dham, golu devta mandir, jageshwar dham, munsyari tour, panchachuli peaks, dol ashram, bhimtal, naukuchia tal, uttarakhand diaries, hindi travel blog, spiritual tourism, nature healing, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved