• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत आम उपभोक्ता को हो निर्बाध विद्युत आपूर्ति रही : हीरालाल नागर

The government is constantly trying to strengthen the electricity system, there should be uninterrupted power supply to the common consumer: Hiralal Nagar - Jaipur News in Hindi

जयपुर। ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर की अध्यक्षता में शुक्रवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ सवाई माधोपुर जिला परिषद सभागार में बैठक आयोजित हुई।


राज्य मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर संवेदनशील है। बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। रबी फसल हेतु कृषि उपभोक्ताओं को नियमित एवं निरन्तर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उपभोक्ता हित में कार्य सुनिश्चित करें ।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कृषि व विद्युत कनेक्शनों की जानकारी लेते हुए पूर्ण संवेदनशीलता, सक्रियता के साथ लंबित विद्युत कनेक्शनों को त्वरित प्रभाव से जारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने जले हुए ट्रांसफार्मरों को तुरन्त बदलने और विद्युत कनेक्शन निर्धारित समयावधि में जारी करने के निर्देश भी संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए।

बैठक में आरडीएसएस योजना के तहत नये 33/11 केवी सब स्टेशन निर्माण, ओवरलोडिंग के समाधान के लिए 33/11 केवी लाइनों का विभाजन, कृषि फीडरों के माध्यम से किसानों के लिए विद्युत आपूर्ति में सुधार तथा दिन में किसानों को बिजली उपलब्ध करवाने के संबंध में संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पीएम कुसुम योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर आमजन एवं किसानों को लाभांवित किया जाए ताकि किसानों की आय बढ़े।

इस दौरान उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का घर-घर जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कर सोलर संयंत्र लगाने के लाभों से आम उपभोक्ता को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने रबी की फसल के लिए कृषि उपभोक्ताओं को 6 घण्टे, घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घण्टे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बैठक में विभागीय अधिकारियों को बिजली आपूर्ति के सिस्टम को दुरूस्त करने और नई परियोजनाओं को गति देने पर जोर दिया। उन्होंने खण्डार क्षेत्र में विद्युत ट्रांसमिशन लाईन के दोहरीकरण एवं आपात स्थिति हेतु मध्यप्रदेश से जुड़ी इंटर स्टेट लाईन को पुनः प्रारंभ करवाने हेतु प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए है।

बैठक में खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल, बामनवास विधायक इन्द्रा मीणा, सुशील दीक्षित, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The government is constantly trying to strengthen the electricity system, there should be uninterrupted power supply to the common consumer: Hiralal Nagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, minister of state for energy, hiralal nagar, electricity department, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved