• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हजारों गायों की मौतों के बाद भी सबक नहीं लिया सरकार ने - पायलट

The government did not take lessons after the death of thousands of cows - Pilot - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश में भारी बारिश के कारण राजकीय व निजी गौशालाओं में स्थितियों के बिगडऩे पर गौवंश की हो रही मौतों संक्रमण पर गहरी चिंता व्यक्त की है। पायलट ने बाढ़ के हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है।
पायलट ने एक बयान जारी कर कहा कि बीते वर्ष राजधानी की सबसे बड़ी राजकीय हिंगोनिया गौशाला में सरकारी अनदेखी के कारण हजारों गायें बेमौत मरी थी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जोधपुर की राजकीय गौशाला सहित प्रदेश की अन्य गौशालाओं में गायों की दयनीय स्थिति और मौतों के प्रकरण संज्ञान में आये थे। उन्होंने कहा कि करौली, सवाईमाधोपुर में मई-जून से लेकर सम्पूर्ण मानसून के दौरान गायों की मौतें भूख, प्यास व संक्रमण से हुई थी। उन्होंने कहा कि हाल ही में जालौर के पथमेड़ा गौशाला में 536 गौवंश की मौतों की जानकारी मिली है और कई गायें मरणासन्न स्थिति में हैं, यह भी पता चला है, इसलिए प्राथमिकता के साथ सरकार को इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर गायों को मरने से बचाना चाहिए और उनके लिए चारे व पानी की कमी है तो उसे पूरा करने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाईयां भी उपलब्ध करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गत् वर्ष की तरह सरकारी व प्रशासनिक स्तर पर अनदेखी की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि गौशालाओं में अव्यवस्था के परिणामस्वरूप गौवंश को संक्रमण होता है और कीचड़ के कारण पैर फिसलने से चोटिल होने की सम्भावना बनी रहती है।
पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार गायों की रक्षा की बातें तो करती है परन्तु वास्तविकता में गौवंश की हो रही दुर्दशा को नजरअंदाज किया जा रहा है जिसका परिणाम यह है कि मानसून के आगाज के साथ ही गायों की मौतों को सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर सभी राजकीय गौशालों की निगरानी की व्यवस्था की जानी चाहिए और वहॉं व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाना चाहिए। साथ ही गायों की मौतों की प्रति अनदेखी बरतने वाले जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The government did not take lessons after the death of thousands of cows - Pilot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan pradesh congress committee president sachin pilot, jaipur news, rajasthan news, rajasthan hindi news, rajasthan congress, jaipur congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved