जयपुर। सर्वप्रथम रिद्धि-सिद्धि के दातार गणेशजी ने राम नाम लिखकर परिक्रमा की तो वे प्रथम पूजनीय बन गए। गोविन्द देवजी मंदिर में हस्तलिखित राम नाम के श्रद्धाभाव से दर्शन व परिक्रमा करने वाला भी इस भव से अवश्य पार उतर जाएगा। ये उद्गार रविवार को गोविन्ददेवजी मंदिर के सत्संग भवन में चल रहे 52 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्र पावन दर्शन व परिक्रमा महोत्सव में जयपुर सांसद राम चरण बोहरा ने व्यक्त किए।
महोत्सव त्रिवेणीधाम के संत नारायण दासजी महाराज, गोविन्ददेवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी एवं महंत केशवदास शास्त्री, आसीन्द भीलवाड़ा के सान्निध्य में हो रहा है। इस मौके पर सांसद बोहरा ने कहा कि मैं स्वयं पिछले कई सालों से राम नाम महामंत्र लिखता हूं। इससे बडी शक्ति और कोई नहीं हैं। उन्होंने 38 लाख राम नाम लिखी कापियां रामनाम धन संग्रह बैंक में जमा कराई गई।
इस मौके पर हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेन्द्र पारीक, भाजपा के प्रदेश मंत्री ध्रुव दास अग्रवाल, उद्योगपति व समाजसेवी गणेश राणा, ऋ षभ सेवा संस्थान के मानद् सचिव व युवा समाजसेवी विनोद जैन सहित कई गणमान्यजन एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रारम्भ में सांसद बोहरा व विधायक पारीक ने परिवार सहित भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना के बाद आरती उतारी। इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को रामनाम का दुपट्टा ओढाकर अभिनन्दन किया गया।
आयोजन से जुडे गणेश राणा व श्री राम नाम धन (संग्रह) बैंक जवाहर नगर, अजमेर के संस्थापक बाल कृष्ण पुरोहित ने बताया कि महोत्सव का बुधवार,19 अप्रैल को समापन किया जाएगा। इस मौके पर एक करोड़ सेे अधिक राम नाम लिखने वालों का सम्मान भी होगा।
बोरिस जॉनसन ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता के पद से दिया इस्तीफा, नया पीएम चुने जाने तक संभालेंगे सत्ता
वाराणसी : PM मोदी ने किया शिक्षकों को संबाेधन, कहा- शिक्षा को आधुनिक विचारों से जोड़ें
जी न्यूज के एंकर के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर लोगों की ओर से मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया: सर्वे
Daily Horoscope