• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान की धरोहर को बयां करती फिल्म चीड़ी बल्ला से उठेगा जिफ-2020 का पर्दा

The film Chiri Balla will tell the legacy of Rajasthan - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपर फिल्म फेस्टिवल का आगाज 17 जनवरी को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम से होगा। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं की 240 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही सिने स्टार प्रेम चोपड़ा को एवरग्रीन स्टार अचीवमेंट अवॉर्ड और पद्म श्री शाजी एन. करुन को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज, जिफ के चौयरमैन राजीव अरोड़ा, जिफ के सी.ई.ओ.कर्नल सुनील धीर, जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोरा, जिफ आयोजन समिति के सदस्य अजय काला, नंदकिशोर झालानी, जयपुर फिल्म मार्केट की डायरेक्टर प्रज्ञा राठौड़ और आस्ट्रेलियन फिल्मकार एंड्रयू वायल ने संयुक्त रूप से बताया कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2020 पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से आयनॉक्स सिनेमा हॉल, जी.टी. सेन्ट्रल और होटल क्लाक्स आमेर में आयोजित किया जाएगा। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस वर्ष 98 देशों से 2411 फिल्में आईं थीं। इनमें से स्क्रीनिंग के बाद 69 देशों की 240 फिल्मों को प्रदर्शन के लिए चुना गया है।

उन्होंने बताया कि 17 जनवरी 2020 को फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगी। ओपनिंग सेरेमनी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की आने की संभावना है। उदघाटन समारोह के बाद राजस्थान की धरोहर को बयां करती फिल्म चीड़ी बल्ला और अमेरीकन मिररः इंटीमेशंस ऑफ इमॉर्टेलिटी से फिल्मों के प्रदर्शन का शुभारंभ होगा।ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ही जाने-माने अभिनेता प्रेम चोपड़ा को एवरग्रीन स्टार अचीवमेंट अवॉर्ड से और पद्म श्री शाजी एन. करुन को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया जाएगा।

फिल्मी दुनिया की शख्सियतें करेंगी शिरकत

18 जनवरी को सुबह 11 बजे जयपुर फिल्म मार्केट का उद्घाटन होटल क्लार्क्स आमेर में होगा, जहां अभिनेत्री दीया डे मंच संचालन करेंगी।
यहीं 18 जनवरी से 20 जनवरी तक सिने जगत् से जुड़ी चर्चाएं और संवाद होंगे, जिसमें फिल्मी दुनिया की जानी - मानी शख्सियतें लोगों से रूबरू होंगी। डॉयलॉग सैशंस में 50 से अधिक मलयालम फिल्में बना चुके हरीहरन, राइटर दृ डायरेक्टर पाखी ए. टायरवाला, तनु वेड्स मनु रिटन्स, तुम्बाड, वीरे दी वैडिंग, हिचकी और उरी जैसी फिल्मों में लिरिक्स राइटर रहे राज शेखर, पत्रकार और लेखक तेजपाल सिंह धामा, जिनके उपनायस अग्नि की लपटें पर पद्मावत फिल्म बनी है, ऑस्ट्रेलिया के फिल्म मेकर मयूर कटारिया, आइनॉक्स के सी.एम.ओ. सौरभ वर्मा, शॉर्ट्स टीवी यू.एस.ए. के सी.ई.ओ. कार्टर पिल्चर, फिल्म आलोचक अजय ब्रह्मात्मज, एनिमेशन फिल्म डिजाइनर धिगमन्त व्यास, गैंग्स ऑफ वासेपुर और पान सिंह तोमर के डायरेक्टर और राइटर तिग्मांशु धूलिया, वजीर फिल्म के डायलॉग राइटर अभिजीत देशपाण्डे, बालाऔर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक निरेन भट्ट, लाल कप्तान के लेखक दीपक वेंकटेशन, इंद्रनील घोष, गुड न्यूज फिल्म की राइटर ज्योति कपूर, डायरेक्टर, मुम्बई टॉकीज की फाउंडर सीमा देसाई और ग्रीस की अभिनेत्री मारिया एलेक्सा फिल्मों से जुड़े अहम् मसलों पर अपनी बात रखेंगे।जिफ 2020 फादर ऑफ इंडियन एनीमेशन और पदमश्री और नेशनल अवार्ड जीत चुके राम मोहन को समर्पित होगा। राम मोहन 2011 में जिफ में एक बार आ चुके हैं। हाल ही में 11 अक्तूबर 2019 को राम मोहन का निधन हुआ है। अनिमेशन पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन भी फेस्टीवल के दौरान रखा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The film Chiri Balla will tell the legacy of Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jif-2020, chiri balla, rajasthan, jaipur film festival press conference, jaipur film festival, jlf, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved