जयपुर । राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलवर, अजमेर लोकसभा उपचुनाव और मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की हार पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री राजे ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें दुख इस बात का है कि भाजपा यह तीनों उपचुनाव क्यों हारी, क्या कमी रह गई थी प्रदेश सरकार से। लेकिन भाजपा सरकार फिर से जनता के बीच जाएंगी और प्रदेश का अधिक विकास करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मरते दम तक प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता निष्ठावान कार्यकर्ता है। उन्होंने प्रतिपक्ष की तरफ ईशारा करते हुए कहा कि आपके सपने पूरे नहीं होने वाले है। आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से कमल खिलेगा और आप सामने बैठे मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि बीते चार दिनों से सिर्फ सदन में उपचुनाव की हार को लेकर फोकस हुआ है। विपक्ष में यह लालसा दिखाई देती है कि सत्ता कैसे प्राप्त करें यह सत्ता की लालसा विपक्ष में दिखाई देती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तीनों उपचुनाव कोई आगे के चुनावों का भविष्य तय नहीं करते है। उन्होंने कांग्रेस सांसद डॉ. कर्ण सिंह यादव, डॉ रघु शर्मा और कांग्रेस विधायक विवेक धाकड़ को जीतने पर बधाई दी और कहा कि यह तीनों क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope