• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश दुनिया के नक्शे पर जैसलमेर सीमेंट हब के रुप में विकसित होने जा रहा है - डॉ. सुबोध अग्रवाल

The country is going to develop as Jaisalmer Cement Hub on the world map - Dr. Subodh Agarwal - Jaipur News in Hindi

जयपुर, । अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि राज्य में योजनावद्ध खनिज एक्सप्लोरेशन और खनिज ब्लॉकों की नीलामी का परिणाम है कि पेट्रोल-प्राकृतिक गैस के खोज व दोहन के साथ ही अब देश दुनिया के नक्शे पर जैसलमेर सीमेंट हब के रुप में विकसित होने जा रहा है वहीं प्रदेश में यूरेनियम, रेयर अर्थ एलिमेंट्स, लाईम स्टोन, लिग्नाइट, आयरन ओर, कॉपर, जिंक, गारनेट आदि के नित नए भण्डार खोजे जा रहे हैं। उन्होंने खोज व खनन की नवीनतम तकनीक को अपनाने पर जोर देते हुए युवा अधिकारियों को नई सोच व लगन के साथ आगे आने का आह्वान किया। वर्ष 2023-24 में खनिज लाईम स्टोन, फेरस मेटल, डेकोरेटिव स्टोन, औद्योगिक खनिज एवं अन्य खनिजों की खोज हेतु 31 विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से कार्य किया जायेगा।
एसीएस डॉ. अग्रवाल बुधवार को सचिवालय में स्टेट जियोलोजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की 57 वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहेे थे। उन्होेंने कहा कि सेमी प्रेसियस स्टोन के भण्डारों के कार्य को भी गति दी जानी है। उन्होंने एक्सप्लोरेशन और मेजर व माइनर ब्लॉक्स तैयार करने के कार्य में जियोलोजी विंग के कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि समन्वित प्रयासों से आज खनिज खोज में राजस्थान देश का अग्रणी प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि अब हमारा ध्येय उड़ीसा की बेस्ट प्रेक्टिसेज का अध्ययन कराकर राज्य के लिए व्यावहारिक प्रक्रिया को अपनाया जाएगा ताकि माइनिंग क्षेत्र में राजस्व अर्जन में भी देश का अग्रणी प्रदेश बन सके। उन्होंने विभाग द्वारा राजस्व अर्जन में भी साल दर साल प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि मेजर और माइनर ब्लॉकों की अधिक से अधिक नीलामी से वैध खनन को बढ़ावा मिला है तो राजस्व और रोजगार में बढ़ोतरी हुई है। उन्होेंने कहा कि राज्य की जियोलोजी विंग को तकनीक और आवश्यकताओं के अनुसार और अधिक साधन संपन्न बनाया जाएगा ताकि कार्य को गति मिल सके।

निदेशक माइंस संदेश नायक ने कहा राज्य के आर्थिक व औद्योगिक विकास के साथ की कृषि क्षेत्र में खनिज क्षेत्र द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। रॉक फास्फेट के विपुल भण्डारों के साथ ही जिप्सम आदि से मिनरल फर्टिलाइजर तैयार हो रहे हैं वहीं अब पोटाश के खोज कार्य को और अधिक गति दी गई है ताकि योजनावद्ध तरीके से पोटाश का खनन शुरु कर विदेशों से आयात पर निर्भरता कम की जा सके।

डीएमजी संदेश नायक ने इस क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं, शोधकर्ताओं और अधिकारियों से एक्सप्लोरेशन से ऑक्शन तक का एग्रेसिव प्लान बनाने पर जोर दिया। उन्होंनेे कहा कि राज्य कि माइंस व जियोलोजी विभाग के साथ केन्द्र सरकार की अन्य संस्थाओं को समन्वित प्रयास करते हुए कार्यों को और अधिक गति देनी है।
जीएसआई से अनिंध्य भट्टाचार्य एवं अमित ने बताया कि राजस्थान में जीएसआई द्वारा एक्सप्लोरेशन कार्यक्रम संचालित करते हुए रिपोर्टस राज्य सरकार को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज क्षेत्र में सराहनीय कार्य हो रहा है। जीएसआई द्वारा भी जियोफिजिकल, जियोकेमिकल, ग्राउण्ड जियोफिजिकल और एरो जियोफिजिकल कार्य हो रहा है। प्रदेश में बहुमूल्य खनिजों के भण्डार खोजे गए हैं और खोज कार्य जारी है।

स्टेट जियोलोजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड के कोआर्डिनेटर व एडीजी एनपी सिंह ने बताया कि आरएसएमईटी के सहयोग से प्रदेश में एक्सप्लोरेशन कार्य को और अधिक गति दी जा रही है। अतिरिक्त निदेशक श्री एसके मिण्डा ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से वर्ष 2022-23के क्रियान्वयन व भावी कार्यक्रम की रुपेरेखा प्रस्तुत की।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The country is going to develop as Jaisalmer Cement Hub on the world map - Dr. Subodh Agarwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: state geological programming board, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved