जयपुर। केन्द्रीय बजट 2023-2024 को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद एवं सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का जनकल्याणकारी-सर्वसमावेशी बजट मेंआम आदमी और वंचितों को वरीयता दी गई है। बजट में निर्माण कार्यों व आधारभूत ढाँचे में 13 लाख 70 हजार करोड़ प्रतिवर्ष खर्च किया जाएगा। आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, 563 लाख करोड़ के विदेश मुद्रा बाजार के कारण इस समय विदेशी मुद्रा के मामले में चैथा नंबर का देश भारत बना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुशील मोदी ने कहा कि, केन्द्रीय बजट 2023-2024 से साफ दिखता है यह सर्व समावेशी है, जिसमें खास तौर पर मध्यमवर्ग को टैक्स की सीमा 7 लाख करना, इस बजट के बारे में कह सकते हैं कि इसमें मध्यम वर्ग, आम आदमी, गरीब कल्याण, सुरक्षा, किसान, आत्मनिर्भर नौजवान, जनजाति इन तमाम वर्गों का खासतौर पर ध्यान दिया गया है।
देश में बुनियादी विकास के लिये बहुत सारी कहीं जाती थीं, लेकिन यहां सामान्य इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर जो बाकी बुनियादी सुविधाएं थीं, उस पर ध्यान कम होता था, राजनीति स्लोगन से चलती थी या इमोशन से, लेकिन 2014 से 2023 के इस कालखंड में हमने देखा कि किस तरीके से अर्थव्यवस्था आम आदमी की पहुंच में आयी है।
सुशील मोदी ने कहा कि, जो मोटा अनाज है, जो मिलेटस हैं, वह आपमें लोगों के पोषण की ताकत तो बनेंगे ही, साथ ही रोजगार के अवसर भी बढेंगे, बड़े स्तर पर एक्सपोर्ट के अवसर भी खुलेंगे। देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की योजना यथावत रहेगी। जो इंटरनेशनल ईयर आॅफ मिलेट्स है, इस नाते मोटे अनाज को प्राथमिकता मिले और श्री अन्न योजना के जरिए भारत में जितने हमारे मोटे अनाज हैं, उसका उत्पादन ज्यादा होता है, निर्यात करते ही हैं, तो इस योजना के जरिए देश दूसरा बड़ा उत्पादक देश बना है।
देश के 3 करोड़ से ज्यादा आवासहीन लोगों को आवास की सुविधा मिलती है, 47 करोड़ लोगों को जनधन खाते के जरिए संबल मिला है, वो काबिले तारीफ है, मील का पत्थर है। देश की सुरक्षा के प्रति सावधानी और इसको और ज्यादा सुरक्षित व अभेद्य करना, इस नाते 5 लाख 94 हजार करोड़ का बजट सिर्फ सुरक्षा के उपायों के लिए हुआ है, मैं मानता हूं कि यह बड़ा क्रांतिकारी कदम है, जो देश को केवल आर्थिक ही नहीं, सामरिक रूप से भी सुरिक्षत एवं मजबूत करने में कामयाब होगा।
1.25 लाख करोड़ का बजट जो किसानों के कल्याण के लिये समर्पित हुआ, इसी तरीके से 2.50 लाख करोड़ का बजट जो देश की लाइफलाइन रेलवे, उसके लिये प्रावधान करना, यह अपने आपमें मायने रखता है। श्री मोदी सरकार का विशेष ध्यान और जोर इस बात पर है कि आत्मनिर्भर बनते हुए आर्थिक तरक्की को रोजगार से जोड़कर कार्य करें, जो तेजी से धरातल पर मूर्त रूप ले रहा है।
इस दौरान प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी, प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, जयपुर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा, प्रदेश पैनलिस्ट सुरेश गर्ग, अमित गोयल एवं भाजपा के अन्य प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सदन में गतिरोध खत्म करने को लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
दिल्ली के बजट में सियासत गरमाई, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती का ठीकरा फोड़ रहे केंद्र पर
पंजाब में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई - भगवंत मान
Daily Horoscope