जयपुर। सांड़ के हमले से विदेशी पर्यटक की मौत के मामले में जयपुर नगर निगम लगातार किरकिरी झेल रहा है। आवारा पशुओं के मामले में लापरवाही बरतने पर मेयर समेत पूरा निगम प्रशासन सवालों के घेरे में हैं। महापौर ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़कर खुद का तो बचाव कर लिया और विदेशी पर्यटक की मौत का ठिंकरा अधिकारियों-कर्मचारियों के सिर फोड़ दिया। खुद का बचाव करते हुए इतनी बड़ी लापरवाही बरतने पर महापौर डाॅ. अशोक लाहोटी ने पंाच अधिकारी और कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें सस्पेड कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अर्जेटीना से आए विदेशी सैलानी की मौत के बाद खास खबर डाॅट काॅल ने मेयर समेत पूरे निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। पूरे मामले में खास खबर डाॅट काॅम की खबर का असर भी हुआ। खबर प्रकाशित होने के बाद राज्य सरकार ने भी महापौर समेत तमाम अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई थी।
स्वायत्त शासन विभाग इसके बाद निगम प्रशासन को पूरे शहर मे लगातार आवारा पशुओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। इस पर आज महापौर डॉ. अशोक लाहोटी एक्शन लेते हुए शहर में आवारा पशुओं के संबंध में लापरवाही बरतने पर उपायुक्त पशु प्रबंधन शिव भगवान गठाला को स्वायत्त शासन विभाग रिलीव कर दिया और वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी कमलेश मीणा को पशुपालन विभाग में रिलीव कर दिया।
साथ ही काम में लापरवाही बरतने पर पशु प्रबंधन शाखा में कार्यरत कार्मिकों स्कंदपाल मोइनुद्दीन, ग्वाल मुन्ना खान और स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय कुलदीप चांवरिया को सस्पेंड कर दिया। शिव भगवान गठाला और कमलेश मीणा के विरूद्ध कठोर कार्यवाई के लिए इनके मूल विभागों को पत्र लिखा गया है।
पशु प्रबंधन शाखा में लापरवाही के संपूर्ण प्रकरण की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जा रहा है। यह समिति हाल ही में हुए प्रकरण सहित पिछले 6 माह में घटित सभी लापरवाहियों के संबंध में 15 दिनों में अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।
काम में क्या-क्या गड़बडियां बरती गईं, क्या-क्या लापरवाहियां की गईं, इस बारे में भी समिति द्वारा रिपोर्ट पेश की जाएगी। भविष्य में किस तरह से कार्य का बेहतर निष्पादन किया जाए, इसके बारे में भी समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope