• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रंग लाई खास खबर की मुहिम, अर्जेटीना पर्यटक की मौत के मामले में पांच अधिकारियों पर गिरी गाज....

The color of the special news campaign, the arrest of the five executives on the death of the Argentine tourist .... - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सांड़ के हमले से विदेशी पर्यटक की मौत के मामले में जयपुर नगर निगम लगातार किरकिरी झेल रहा है। आवारा पशुओं के मामले में लापरवाही बरतने पर मेयर समेत पूरा निगम प्रशासन सवालों के घेरे में हैं। महापौर ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़कर खुद का तो बचाव कर लिया और विदेशी पर्यटक की मौत का ठिंकरा अधिकारियों-कर्मचारियों के सिर फोड़ दिया। खुद का बचाव करते हुए इतनी बड़ी लापरवाही बरतने पर महापौर डाॅ. अशोक लाहोटी ने पंाच अधिकारी और कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें सस्पेड कर दिया।

अर्जेटीना से आए विदेशी सैलानी की मौत के बाद खास खबर डाॅट काॅल ने मेयर समेत पूरे निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। पूरे मामले में खास खबर डाॅट काॅम की खबर का असर भी हुआ। खबर प्रकाशित होने के बाद राज्य सरकार ने भी महापौर समेत तमाम अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई थी।

स्वायत्त शासन विभाग इसके बाद निगम प्रशासन को पूरे शहर मे लगातार आवारा पशुओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। इस पर आज महापौर डॉ. अशोक लाहोटी एक्शन लेते हुए शहर में आवारा पशुओं के संबंध में लापरवाही बरतने पर उपायुक्त पशु प्रबंधन शिव भगवान गठाला को स्वायत्त शासन विभाग रिलीव कर दिया और वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी कमलेश मीणा को पशुपालन विभाग में रिलीव कर दिया।

साथ ही काम में लापरवाही बरतने पर पशु प्रबंधन शाखा में कार्यरत कार्मिकों स्कंदपाल मोइनुद्दीन, ग्वाल मुन्ना खान और स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय कुलदीप चांवरिया को सस्पेंड कर दिया। शिव भगवान गठाला और कमलेश मीणा के विरूद्ध कठोर कार्यवाई के लिए इनके मूल विभागों को पत्र लिखा गया है।

पशु प्रबंधन शाखा में लापरवाही के संपूर्ण प्रकरण की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जा रहा है। यह समिति हाल ही में हुए प्रकरण सहित पिछले 6 माह में घटित सभी लापरवाहियों के संबंध में 15 दिनों में अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।

काम में क्या-क्या गड़बडियां बरती गईं, क्या-क्या लापरवाहियां की गईं, इस बारे में भी समिति द्वारा रिपोर्ट पेश की जाएगी। भविष्य में किस तरह से कार्य का बेहतर निष्पादन किया जाए, इसके बारे में भी समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The color of the special news campaign, the arrest of the five executives on the death of the Argentine tourist ....
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the color of the special news campaign, the arrest of the five executives on the death of the argentine tourist, nagar nigam jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved