जयपुर। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों की लगातार भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करने और आतंकी हमलों पर लगाम लगाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने यहां सोशल मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ समय से अचानक आतंकवादी संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इनमें हमारे वीर जवान औऱ निर्दोष नागरिकों की हत्याएं बेहद दुखद हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि पिछले 39 दिनों में 9 आतंकी हमलों में 12 जवान शहीद हो चुके हैं। इनके साथ ही 10 निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी हैं। चिंता की बात ये है कि अब कश्मीर के बाहर जम्मू के शांत क्षेत्र में भी आतंकी पहुंचकर सेना पर हमला करने की हिमाकत कर रहे हैं।
'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो बंद' - न्यूयॉर्क के आसमान में लहराया विशाल बैनर
कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है : अमित शाह
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope