जयपुर। शादियां - ब्राइडल फैशन एंड ज्वेलरी शो में रैंप पर मॉडल्स के साथ डिज़ाइनर्स और ज्वैलर्स ने राजस्थान की कला और संस्कृति का उम्दा प्रदर्शन किया । रविवार का आयोजित ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह शो राजस्थान टूरिज्म, बीकाजी और महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में हुआ था ।यहां प्रदेश के हैरिटेज से प्रेरित कलेक्शन, जिसमें गोटा पत्ती, जरी, जरदोजी, सोने-चांदी से बने पोशाकों सहित हेरिटेज मेल गारमेंट्स को भी प्रदर्शित किया गया। दिल्ली से आए मेल और फिमेल माॅडलस ने शो में डिज़ाइनर कलेक्शन शोकेस किया। कार्यक्रम के दौरान शो के फाउंडर संचित माथुर उपस्थित रहे।
शो के दौरान पांच फैशन राउंड्स हुए जिसमें शो की ओपनिंग विमल साड़ी एम्पोरियम द्वारा हुई जिसमें उन्होंने हैवी ब्राइडल और शादी से जुड़े विभिन्न पर्वों पर डिज़ाइन किए गए गारमेंट्स को रैंप पर शोकेस किया। साथ ही ज्वेलरी डिज़ाइनर आरजे ज्वैलर्स बाय अभिषेक सोनी ने अपनी हैवी जड़ाऊ, पोल्की, कुंदन मीणा ज्वेलरी को प्रस्तुत किया। वहीं दूसरे राउंड में जोधपुर से डिज़ाइनर विशाल राठौड़ अपने मेन्स कलेक्शन को मंच पर उतारा।
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope