• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आय़ुष्मान भारत कार्ड स्कीम में दिव्यांग उपकरणों की राशि 15 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ाई जाएः डीआर मेहता

The amount of disabled equipment in Ayushman Bharat Card Scheme should be increased by more than 15 thousand rupees: DR Mehta - Jaipur News in Hindi

जयपुर (ब्यूरो)। भारतीय संसद के दोनों सदनों की एक स्टैडिंग कमेटी के दल ने यहाँ भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) में विश्व प्रसिद्व जयपुर फुट की निर्माण विधि देखी। इस समिति का नेतृत्व लोकसभा की सदस्य रामी देवी कर रही थी। बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी आर मेहता ने दल का स्वागत करते हुए कहा कि बीएमवीएसएस ने अब तक 22 लाख दिव्यांगों का पुर्नवास कर दिया है और पुर्नवास पूरी तरह से निःशुल्क हैं। बीएमवीएसएस के पदचिन्ह 42 देशों में देखे जा सकते हैं और बीएमवीएसएस विकलांगों के पुर्नवास की विश्व में अग्रणी संस्था हैं। डी. आर. मेहता ने दल को जानकारी दी कि वर्ष 2011 के सर्वेक्षण के अनुसार देश में 2 करोड़ 68 लाख दिव्यांग हैं। डी.आर. मेहता ने आग्रह किया कि दिव्यांगों के पुर्नवास के प्रयास बढ़ाने चाहिए और राहत देने की प्रक्रिया सरल की जानी चाहिए।
डी. आर. मेहता ने स्टैडिंग कमेटी को बताया कि आयुष्मान भारत में चिकित्सा सेवा, जिसमें आपरेशन भी शामिल हैं के अन्तर्गत पाँच लाख तक के मुफ्त भुगतान का प्रावधान हैं। लेकिन, विकलांगों के उपकरणों की सीमा 15 हजार ही हैं, इसे पाँच लाख रूपए तक बढाया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सारे देश में एक मिशन मोड में कार्यक्रम भारत सरकार के सानिध्य और सहायता से चलाया जाए ताकि जो भी विकलांगों का पुर्नवास हो सके उन्हें सहायता पहुचाई जा सके। दल की नेता रामी देवी ने बीएमवीएसएस के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि वह लोकसभाध्यक्ष और मंत्रालय स्तर पर बीएमवीएसएस के सुझावों को स्वीकार कराने का प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि बीएमवीएसएस देश का गौरव बढ़ाने वाली संस्था हैं और इसमें कार्यरत लोगों की वह प्रशंसा करती हैं जो निस्वार्थ अपनी सेवा दे रहे हैं। बीएमवीएसएस के प्रमुख डी. आर. मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष एस. एस. भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष सलाउद्दीन अहमद, सचिव डॉ. दीपेन्द्र मेहता, भूपेन्द्र मेहता, कोषाध्यक्ष विमल चौपड़ा तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस. बिस्सा और आर.के. अग्रवाल ने संसदीय दल का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The amount of disabled equipment in Ayushman Bharat Card Scheme should be increased by more than 15 thousand rupees: DR Mehta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur foot, standing committee, indian parliament, lord mahavir disabled assistance committee, bmvss, rami devi, lok sabha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved