• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मन की बात 100वां एपिसोड राजस्थान के 20 हजार से अधिक स्थानों पर सुना गया: भजनलाल शर्मा

The 100th episode of Mann Ki Baat was heard at more than 20,000 places in Rajasthan: Bhajan Lal Sharma - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड को राजस्थान में सुना गया। प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने सांचैर के पथमेडा गौशाला, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने नगर विधानसभा के सीकरी, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर बस्सी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर, अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर, कैलाश चैधरी बाड़मेर में मन की बात कार्यक्रम को सुना एवं भाजपा प्रदेश व जिला पदाधिकारी, सांसदो, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं व संगठनों ने भी मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन में भाग लिया।


भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 20 हजार से अधिक स्थानों पर भाजपा ने विधानसभा के शक्ति केन्द्र व मंडल स्तर एवं विभिन्न सामाजिक संस्था एवं संगठनों द्वारा मन की बात कार्यक्रम के आयोजन में 40 लाख से अधिक लोगों ने मन करी बात को सुना और कई स्थानों पर खिलाड़ियों एवं प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित किया गया।

प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि जन जन के चहेते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौ एपिसोड पूरे होने पर देशभर में उल्लास के साथ करोडों लोगों ने भिन्न भिन्न स्थानों पर मन की बात सुनी। माननीय मोदी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देशभर से चिट्ठियां प्राप्त हो रही हैं। जिनमें तरह तरह के रचनात्मक कार्यों से लोग देश की संस्कृति, रोजगार, सृजन की सूचनाएं मिलती हैं। मन की बात कार्यक्रम के प्रथम एपिसोड का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि वर्ष 2014 में विजयादशमी के दिन से यह सफर शुरू हुआ।

खादी उद्योग सहित बेटी बचाओ बेटी, पढ़ाओ और आजादी के अमृत महोत्सव का भी कार्यक्रम में जिक्र किया। मन की बात को आमजन से जुड़ाव का बेहतर तरीका बताया।

मोदी जी ने अपने संबोधन में वृक्षारोपण, निः शुल्क शिक्षा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहीम की सराहना की। हरियाणा में बेटी बचाओ मुहिम के लिए फोन कर धन्यवाद दिया। इसके अलावा तमिलनाडू की महिलाओं का जिक्र किया। जम्मू और कश्मीर के
मंजूर अहमद से फोन पर बात कर पेन्सिल स्लेट के स्टार्टअप के बारे में जाना। जिसमें उन्होने वोकल फोर लोकल के लिए मंजूर अहमद को शुभकामनाएं दी।

मणिपुर की विजयशांति (लॉटस फाईबर) कमल फूल से रेशम बना रही हैं। प्रधानमंत्री ने विजयशांति से बात कर उनके काम के बारे में जाना। (टॉय) खिलौना इंडस्ट्री की शुरूआत को उन्होने देशवासियों के लिए लाभदायक बताया। मन की बात के दौरान हिमालय क्लिनिंग मिशन में जुटे प्रदीप सांगवान से भी बात की। उन्होने स्वच्छता से पर्यटन को मिलने वाले बढ़ावे का भी जिक्र किया।

कार्यक्रम के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक, क्लीन ग्लेशियर जैसे कामों पर यूनेस्को चीफ ऑड्रे अजेलो की ओर से आए शुभकामना संदेश का ऑडियो संदेश भी सुनाया गया। मन की बात कार्यक्रम के अंत में माननीय मोदी जी ने शिक्षा, संस्कृति स्वच्छता में देश ने जो आयाम स्थापित किए उनके बारे में बताया। शाला प्रवेशोत्सव सहित उड़ीसा के डी प्रकाश राव द्वारा ठेले पर चाय बेचकर पैसे जुटाने और निः शुल्क शिक्षा दिलाने की भी तारीफ की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The 100th episode of Mann Ki Baat was heard at more than 20,000 places in Rajasthan: Bhajan Lal Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, prime minister narendra modi, mann ki baat, 100th episode, rajasthan, state general secretary, bhajan lal sharma, bjp state president, cp joshi, alka gurjar, union ministers, gajendra singh shekhawat, arjunram meghwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved