• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

थाई युवतियों को स्पा के नाम पर सैक्स रैकेट का हिस्सा बनने से चेताया

Thai women warned of becoming part of Sax racket in the name of spa - Jaipur News in Hindi

जयपुर। थाई युवतियों को स्पा, मसाज सैंटर में काम करने के बहाने यहां लाकर उनसे देह व्यापार करने पर पुलिस ने सखती दिखाई है। कोटा, भीलवाड़ा. जयपुर में एेसे मामलों में विदेशी युवतियों के पकड़ में आने के बाद पुलिस ने अब दिल्ली स्थित थाईलैंड दूतावास से कहा है कि थाईलैंड से टूरिस्ट वीज पर आने वाली युवतियों को बताया जाए कि भारत में देह व्यापार गैरकानूनी है। इस तरह की कोई भी हरकत से उन्हें जेल हो सकती है।
थाईलैण्ड में देह व्यापार को अपराध नहीं माना जाता। इसलिए तमाम लड़कियां अच्छा पैसा कमाने की चाहत में भारत में सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोहों के चंगुल में फंस जाती हैं। कोटा आई लड़कियों के साथ भी ऐसा हुआ। इसीलिए पुलिस ने थाई दूतावास को हिदायत दी है कि वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आने वाले थाई लोगों को पहले ही बता दें कि यदि भारत में देह व्यापार किया तो कड़ी सजा भुगतनी होगी। कोटा के फैमिली स्पा में पकड़ी गई थाई लड़कियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए थाईलैण्ड के दूतावास की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को कोटा पहुंची। इस टीम ने जेल में बंद आठ थाई लड़कियों से मुलाकात की। इसके बाद एसपी अंशुमान भौमिया से भी मिले। इस टीम में एक महिला और दो पुरुष अधिकारी शामिल थे। थाई दूतावास की टीम जब एसपी भौमिया के पास पहुंची तो उन्होंने दो टूक हिदायत दी कि भारत आने वाले थाई पर्यटकों को दूतावास पहले ही बता दे कि उनके देश में देह व्यापार भले ही लीगल हो, लेकिन भारत में यह अपराध है। इसी लिए वह वीजा जारी करते समय ही उन्हें एलर्ट कर दें कि सेक्स रैकेट का हिस्सा ना बनें। पहले ही दिन दे दी थी जानकारी
एसपी भौमिया ने बताया कि फैमिली मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट में थाईलैण्ड की 8 युवतियों को गिरफ्तार किया था। सभी फिलहाल जेल में हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी पहले ही दिन थाई दूतावास को दी थी। टीम ने जेल अधीक्षक व थाई युवतियों से भी बात की। एसपी भौमिया ने थाई टीम को बताया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए वे अपना वकील कोर्ट में खड़ा कर पक्ष रख सकते हैं।भारत में 4 हजार थाई पर्यटक
थाईलैण्ड दूतावास से आई टीम ने जानकारी दी कि थाईलैण्ड के करीब 4 हजार पर्यटक इस समय भारत में हैं। वह टूरिस्ट वीजा पर विभिन्न शहरों में घूमने आए हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ सेक्स रैकेट में पकड़ी गई छह लड़कियों की जमानत अर्जी पर गुरुवार को एडीजे क्रम दो की कोर्ट में सुनवाई हुई। अपर लोक अभियोजक हरीश शर्मा ने बताया कि इन युवितियों की ओर से जमानत अर्जी पेश की गई थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। वहीं दो लड़कियों की जमानत अर्जी पहले ही खारिज की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Thai women warned of becoming part of Sax racket in the name of spa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur, news, thai, women, warned, sax, racket, name, spa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved