जयपुर । अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध
अग्रवाल ने कहा है कि राज्य में पाईपलाइन से घरेलू गैस वितरण कार्य को गति देने के
लिए संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि राज्य में पीएनजी से
घरेलू गैस वितरण कार्य में जुटी गैस कंपनियों द्वारा आधारभूत संरचना विकसित करने
के कार्य में बिना किसी अवरोध के तेजी आ सके।
उन्होंने
बताया
कि जयपुर शहर में पाईपलाइन से घरेलू गैस वितरण का कार्य टोरेंट गैस को आवंटित है
और टोरेंट गैस द्वारा मार्च 23 तक जयपुर शहर में पाईपलाइन से घरेलू गैस के 10 हजार कनेक्शन जारी किये जाएंगे।
डॉ. अग्रवाल यहां सचिवालय में गुरुवार को
टोरेंट गैस के ईडी श्री प्रकाष सजनानी से जयपुर शहर में पाईपलाइन से घरेलू गैस
वितरण कार्य की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य में पाईपलाइलन
से घरेलू गैस वितरण कार्य के लिए जियोग्राफिकल एरिया अनुसार कंपनियों को भारत
सरकार के पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा आवंटित किया गया है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य में आगामी 8 साल में 1187 सीएनजी स्टेषनों की स्थापना की जाएगी वहीं 37824 इंच किलोमीटर गैस पाइप लाईन बिछाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पाइप
लाईन से घरेलू गैस उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथकिमता है। ऐसे में संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए आधारभूत
ढांचा विकसित करने में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टोरेंट गैस के ईडी प्रकाश सजनानी ने बताया
कि टोरेंट गैस द्वारा राज्य के जयपुर, अलवर, बारां, व कोटा जिले में पाईपलाइन से घरेलू गैस और
सीएनजी वितरण के लिए आधारभूत संरचना विकसित कर वितरण व्यवस्था के कार्य में जुटी
है। उन्होंने बताया कि टोरेंट गैस 50 किलोमीटर एमडीपीई गैस पाईपलाइन और 42 किलोमीटर स्टील की पाईपलाइन बिछा दी है। 31 सीएनजी स्टेषन स्थापित कर दिए हैं।
टोरेंट के ईडी सजनानी ने बताया कि मार्च,
23 तक जयपुर शहर
में 10
हजार घरेलू पीएनजी कनेक्षन उपलब्ध कराने के साथ ही 48 सीएनजी स्टेषन स्थापित करने का लक्ष्यहै।
टोरेंट गैस जयपुर के कारपोरेट हेड अंशुल
गुप्ता ने बताया कि मार्च, 23 तक 24 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को गैस कनेक्षन दिया
जाने का कार्यक्रम है वहीं 5औद्योगिक प्रतिष्ठानों को औद्योगिक कार्य में गैस के उपयोग हेतु कनेक्षन
जारी किए जा चुके हैं।
दिल्ली पुलिस ने एनआईए के 'मोस्ट वांटेड' आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार किया, पाक आईएसआई कनेक्शन का खुलासा
बिहार सरकार ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्दबाजी में प्रकाशित की - उपेंद्र कुशवाहा
संसदीय समिति ने विदेश में मौजूद भारतीय मिशनों से कहा, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दें
Daily Horoscope