• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेकेके में दस दिवसीय पिंकसिटी फेस्टिवल आज से शुरू होगा, क्या रहेगा खास, यहां पढ़ें

Ten day Pinkcity Festival in JKK from Monday - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में सोमवार से दस दिवसीय 'पिंकसिटी फेस्टिवल' शुरू होगा। फेस्टिवल का उद्घाटन सोमवार शाम साढ़े पांच बजे प्रदेश के कला एवं संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे। इसके बाद आगंतुक खरीदारी के साथ मांगणियार सिम्फोनी सहित लोक कलाकारों की विभिन्न प्रस्तुतियों का लुत्फ ले सकेंगे।
जवाहर कला केंद्र की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि इस फेस्टिवल में दस्तकारों के उत्पादों को प्रमोट करने के उद्देश्य से सौ से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे। खासबात यह है कि कई स्टाल्स पर उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया का प्रदर्शन करते हुए आर्टिजन लोगों को विभिन्न उत्पाद निर्माण की बारीकियों से अवगत कराएंगे।

देशभर के विभिन्न उत्पादों की होगी बिक्री

जेकेके की महानिदेशक गुप्ता ने बताया कि इस फेस्टिवल में राजस्थान के दस्तकारों के नमदा, लाख की चूड़ियां, जैकेट मार्बल हैंडीक्राफ्ट, पेच वर्क एंब्रॉयडरी, तलवार मेकिंग और राजस्थानी आभूषण सहित दर्जनों उत्पाद शामिल होंगे। इनके अलावा बिहार के लैदर वर्क के आइटम, उत्तर प्रदेश के कारपेट, बेड शीट, बनारसी साड़ियां, चिकन वर्क के वस्त्र, कश्मीर के सूट साड़ी और शॉल और लैदर जैकेट, हिमाचल प्रदेश के ऊनी जैकेट, पश्चिम बंगाल की टेक्सटाइल एंब्रॉयडरी तो सिलीगुड़ी मैट्स, बैग्स और शीतल पट्टी, मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध लकड़ी के खिलौने, गुजरात के विशिष्ट पहचान रखने वाले हस्तशिल्प कारपेट, उत्तराखंड के खास ऊनी कपड़े पंजाबी जूतियां और असम के बेम्बू उत्पाद के स्टाल भी लगेंगे। स्टाल्स सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे।

रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम

फेस्टिवल के दौरान आगंतुकों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे जाएंगे। इनमें दोपहर 2:00 बजे से विभिन्न लोक एवं क्लासिकल प्रस्तुतियां दी जाएंगी, वहीं शाम 6:30 बजे विशेष कल्चरल प्रस्तुतियों का विशेष आकर्षण होगा। इसके साथ ही 24 जनवरी को शाम 4.30 बजे काजल सूरी के प्रसिद्ध नाटक "महात्मा इन मेकिंग" का मंचन भी होगा।

उद्घाटन सोमवार को

फेस्टिवल का उद्घाटन 20 जनवरी (सोमवार) को शाम 5:30 बजे राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे। इस मौके पर कई अधिकारियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां मौजूद रहेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ten day Pinkcity Festival in JKK from Monday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jawahar arts center, jkk, pinkcity festival, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved