• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थली पर तीज लहरिया उत्सव - मंगलवार को अंतिम दिन

Teez  celebration at Rajasthan - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के उद्योग विभाग द्वारा राजस्थली पर आयोजित तीज लहरियां उत्सव का समापन मंगलवार को होगा। उद्योग आयुक्त डॉ. कृृष्णा कांत पाठक ने बताया कि पांच दिवसीय तीज लहरिया उत्सव अंतिम पायदान पर पहुंच गया है। इसमें तीज सिंजारे के अवसर पर महिलाओं व युवतियों के राजस्थान के परंपरागत लहरिया और लहरियां सूट-दुप्पटा आदि से रुबरु कराना और उपलब्ध कराना रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में महिला और पुरुष परिधानों की समृद्ध परंपरा रही है।

डॉ. पाठक ने बताया कि पांच दिवसीय उत्सव में जयपुरवासियों के लिए लहरिया के विविध रुप यथा समुंद लहरिया, इन्द्र धनुषीय लहरिया, फागुनिया, मोठड़ा के साथ ही साथ परंपरागत बंधेज, चूंदड़ी, कोटा डोरिया व सूती, रेशमी साड़िया प्रदर्शित व बिक्री की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लहरिया व अन्य डिजाइन के सूट, दुप्पटे और अन्य परिधान उपलब्ध कराए गए हैं।

प्रभारी एसएस शाह ने बताया कि उत्सव में मंगलवार को अंतिम दिन प्रातः 11 बजे से रात 9 बजे तक स्टॉलें खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि करीब 50 स्टॉलों के साथ ही रसोई उत्सव का जाना माना लहरिया समोसा, खीरमोहन, दही बढ़े सहित आकर्षक फूड कोर्ट भी लगाया गया है। तीज लहरियां उत्सव में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कालेज, एपेरेल ट्रेनिंग एण्ड डिजाइन सेंटर, पूर्णिमा विश्वविद्यालय, जयपुर कलाकेन्द्र और रेडिएंस के युवा डिजाइनरों द्वारा भी लहरिया थीम पर उत्पाद प्रदर्शित व बिक्री की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा रुडा, बुनकर संघ, हाथकरघा विकास निगम और राजसिको के सहयोग से अयोजित तीज सिंजारा उत्सव 30 जुलाई तक आयोजित किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Teez celebration at Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: industry commissioner dr krishna kant pathak, ias kk pathak, jaipur news, rajsathan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved