• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अध्यापक देश की रीढ़ की हड्डी हैं उनका सम्मान होना चाहिए : कल्ला

Teachers are the backbone of the country, they should be respected: Kalla - Jaipur News in Hindi

जयपुर। तेरापंथी मिडिल स्कूल के पूर्व छात्रों के मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शिक्षक देश की रीढ़ की हड्डी है और देश को और छात्रों को उनका सम्मान करना चाहिए। अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी ने स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आज के 61 साल पहले इस स्कूल में शिक्षा प्राप्त की थी, जिसको अब आचार्य भिक्षु पब्लिक स्कूल से नाम से जाना जाता है। अपने अनुभव साझा करते हुए भंडारी ने बताया कि उस समय अध्यापक छात्रों को अंतरात्मा से पढ़ाते थे और कठोर अनुशासन में रखते थे और कमजोर छात्र को भी तैयार करते थे और और छात्रों को अपनी संतान समझकर पढ़ाया करते थे।
उन्होंने कहा कि जौहरी तो हीरे को तराशता है लेकिन शिक्षक पत्थर को हीरा बनाता है इस स्कूल ने हमको संस्कार दिए ईमानदारी का पाठ पढ़ाया इस पर चलते हुए आज हम अपने मुकाम पर पहुंचे हैं। अध्यापकों का नाम रोशन कर रहे हैं भंडारी ने बच्चों से कहा कि आप दृढ़ निश्चय करेंगे तो निश्चित रूप से जो चाहोगे वही बनोगे। लेकिन बड़े आदमी बनने के बाद अपने शिक्षकों को मत भूलना उनका आशीर्वाद आपको मजबूत बनाएगा
भंडारी ने कहा कि अध्यापक और छात्र के पिता सिर्फ एक वाक्य सुनने के लिए पूरा जीवन लगा देते हैं कि सफल छात्र बनने के बाद जब उन्हें कोई आकर यह बताता है कि आपका पुत्र या छात्र बहुत अच्छा इंसान बन गया है, बहुत तरक्की की है तो उनकी आत्मा प्रसन्न हो जाती है। आपको जीवन में यही करना है और जब कुछ बन जाओ तो इस स्कूल को संभालते रहना इस धरती को और यहां के शिक्षकों को मत भूलना। पूर्व छात्र सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर राजाराम यादव ने भी अपने अनुभव शेयर कि इतना साधारण परिवार से होते हुए एक मुकाम तक पहुंचे वह यहां के शिक्षकों के कारण।
इसी तरह अन्य छात्रों ने अपने अनुभव शेयर किए। पूर्व छात्रों ने स्कूल प्रबंधन को यह आश्वासन दिया उन्हें जब भी किसी चीज की जरूरत हो तो हम सब तैयार है और इस स्कूल का पुनर्निर्माण कर इसको आधुनिक स्कूल बनाया जाए हम सब आर्थिक सहायता करेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य जिन्होंने 26 साल स्कूल को दिए उनका सम्मान किया गया। अंत में स्कूल की प्राचार्य पूजा मिश्रा ने मुख्य अतिथि, पूर्व छात्रों तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल परिवार को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Teachers are the backbone of the country, they should be respected: Kalla
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, education minister bd kalla, alumni meet, terapanthi middle school, teachers, backbone, respect, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved