जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने भारत रत्न एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मंगलवार को अलवर जिले के प्रताप ऑडोटोरियम में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री जूली ने उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण एवं उनके भविष्य को संवारने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर देश का भविष्य निर्माण करने में शिक्षक अहम कडी साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को अंधेरे से निकालकर रोशनी का रास्ता दिखाने का कार्य करते हैं। शिक्षक ही विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त देश के भविष्य में योगदान देने वाले विद्यार्थी को तैयार करते हैं। राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों के हितों को संरक्षित करते हुए पुरानी पेंशन लागू की है। बडी संख्या में शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जा रही है। प्रदेश भर में जरूरतमंद लोगों को अंगे्रजी माध्यम की शिक्षा प्रदान करने हेतु महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम खोले जा रहे हैं। शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु तकनीकी शिक्षा को बढावा दिया जा रहा है।
अलवर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक की जिम्मेदारी अधिक बढ गयी है इसके लिए विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से विजय प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाऎ।
जिला कलक्टर पुखराज सेन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरूओं को सर्वोच्च दर्जा दिया गया है। राष्ट्र निर्माण में एवं बच्चों के भविष्य को सही दिशा प्रदान करने में शिक्षक महत्वपूर्ण कडी निभाते हैं।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला स्तर पर शिक्षकों को नगद राशि, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तर पर तीन शिक्षक सम्मानित हुए।
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट, 9 मौतें, 300 घायल : हिजबुल्लाह के जनाजे में भी हुआ धमाका
'वन नेशन-वन इलेक्शन' को कांग्रेस नेताओं ने बताया शिगूफा, कहा- व्यवहारिक नहीं
पवन खेड़ा ने राहुल गांधी को मिल रही धमकियों पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope