• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार

Tax evasion worth crores through fake car market and dummy firms in Jaipur, Rajesh Agarwal arrested - Jaipur News in Hindi

जयपुर। वाणिज्य कर विभाग ने डमी फर्मों के माध्यम से पुरानी कारों की खरीद-बिक्री का फर्जी बाजार बनाकर करोड़ों रुपए की कर चोरी के आरोप में राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अग्रवाल पर फर्जी बिलों के जरिए गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने और दूसरों को पास करने का आरोप है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अग्रवाल ने अपनी फर्म "ऑटो जंक्शन" के अलावा, अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भी फर्में बनाईं। उन्होंने एक लिमिटेड कंपनी के ऐप पर OLX, CarDekho जैसी वेबसाइटों पर बिक्री के लिए डाली गई कारों, RTO एजेंटों के माध्यम से बेची गई कारों या रास्ते में चलने वाली कारों की जानकारी विभिन्न व्यावसायिक लॉगिन आईडी बनाकर अपलोड की। इसके बदले में, उन्होंने कमीशन लिया और गलत आईटीसी का लाभ पहुंचाया।
उन्होंने अपनी फर्म में काम करने वाले जरूरतमंद लोगों को लोन का लालच देकर उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग करके डमी फर्में बनाईं। अग्रवाल इन डमी फर्मों के खातों का संचालन भी खुद ही करते थे।
जांच के अनुसार, अग्रवाल ने अपने परिवार के सदस्यों और अन्य डमी फर्मों के माध्यम से लगभग 86 करोड़ रुपये के फर्जी बिल प्राप्त किए और 15.54 करोड़ रुपये का गलत आईटीसी दावा किया। बाद में, उन्होंने लगभग 92 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों के माध्यम से 16.65 करोड़ रुपये की कर राशि को भी पास किया।
मुख्य आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित के आदेश पर, विशेष आयुक्त जयदेव सी.एस. के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त आयुक्त शिशुपाल सिंह के पर्यवेक्षण में, संयुक्त आयुक्त छवि कुंतल के नेतृत्व में सहायक आयुक्त हिमांशु शर्मा ने 25 मार्च को अग्रवाल को गिरफ्तार किया। जांच में करोड़ों रुपये के राजस्व नुकसान का खुलासा होने की संभावना है। -खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tax evasion worth crores through fake car market and dummy firms in Jaipur, Rajesh Agarwal arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, commercial tax department, rajesh agarwal, tax evasion, \r\nfake market, old cars, dummy firms, input tax credit, itc, fake invoices,   \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved