जयपुर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत नरेगा के माध्यम से पर्याप्त स्थान वाले विद्यालयों में टांकों और रूफटॉप वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए।
देवनानी सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्कूल सलाहकार समिति एवं निष्पादक समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्षों के लिए 2.67 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। विद्युतीकरण से वंचित विद्यालयों को पं. दीनदयाल विद्युत योजना के तहत जोड़ा जाएगा।
शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक उन्नयन के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर मिशन की भावना से अपना रचनात्मक योगदान दें। बैठक में ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने ब्लॉक के विद्यालयों में सुविधाओं के विकास के लिए लक्ष्य तय कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों के कार्यों का मूल्यांकन, बच्चों के परीक्षा परिणाम के आधार पर किया जाएगा।
जिला प्रमुख मूलचंद मीना ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा लागू किए गए नवाचारों से स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता आई है तथा नामांकन में बढो़तरी हुई है। वे जब भी फील्ड में जाते हैं तो विद्यालयों का निरीक्षण करते हैं तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करते हैं।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि जिले के विद्यालयों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत सौ के लक्ष्य के विरुद्ध 174 खेल मैदान स्वीकृत किए गए हैं। शिक्षा अधिकारी सभी उत्कृष्ठ एवं आदर्श विद्यालयों में खेल मैदान विकसित करने के लिए सूची व प्रस्ताव भिजवाए, ताकि क्रमबद्ध तरीके से जिले के सभी विद्यालयों में खेल मैदान तैयार कराए जा सकें। बैठक में संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, विधायक प्रेमचन्द बैरवा, जिला परिषद सीईओ आलोक रंजन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (उत्तर) मोहम्मद अबूब के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य, शिक्षाविद एवं स्कूली शिक्षा के विशेषज्ञ मौजूद रहे।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope