|
जयपुर। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने भूमि अधिग्रहण व अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में गालरिया ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लैंड बैंक का विस्तार व भूमि अधिग्रहण के मामलो में त्वरित कार्यवाही कर आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुँचाए।
उन्होंने राजस्थान आवासन मण्डल की इंदिरा गाँधी नगर विस्तार योजना के नामांकन प्रक्रिया तथा ज़मीन के बदले ज़मीन के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने जेडीए कि प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना नगरीय विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर के अत्याधिक यातायात वाले इलाक़ों को चिन्हित कर वहाँ यातायात को सुगम बनाने के लिए प्लान तैयार करें। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के समीप खातीपुरा रोड को चौड़ा किया जाए जिससे कि वहाँ आमजन का आवागमन सुगम हो। इस बैठक में जेडीए आयुक्त आनंदी, आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा, उप शासन सचिव यूडीएच राकेश गुप्ता, मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। - PRO UDH
शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1,018 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 9 लाख करोड़ रुपये
पेरिस 'AI एक्शन समिट' : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बदल सकता है लोगों का जीवन'
भाजपा के 'परिवार' में उठते सवाल : किरोड़ी समर्थकों को शांत रहने की नसीहत या संकेत?
Daily Horoscope