जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने शुक्रवार को जेडीए के मंथन सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जेडीए द्वारा संचालित सामुदायिक केंद्रों में आमजन को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने सामुदायिक केंद्रों में आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों से सुझावों एवं तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों से जेडीए को नियमित राजस्व मिले, इसके लिए क्षेत्रवार कार्ययोजना तैयार की जाएं।
जेडीसी ने वैशाली नगर सामुदायिक केंद्र की चर्चा करते हुए कहा कि शहर के बीचों-बीच होने के बाद भी उसका सदुपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जेडीए की संपत्तियों पर कम खर्च कर उन्हें आमजन की सुविधाओं के लिए विकसित किया जा सके, इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केन्द्रों से आस-पास के लोगों द्वारा आसानी से इस सुविधा का लाभ ले सके, इसके लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त (संसाधन एवं विकास) गिरिराज अग्रवाल ने बताया कि जयपुर शहर में जेडीए के 16 सामुदायिक केंद्र है, जिन्हें लोंगों ऑनलाईन माध्यम से बुक किया जाता है, लेकिन अपेक्षा के अनुसार जेडीए को राजस्व प्राप्ति नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इन सामुदायिक केंद्रों के साथ-साथ जेडीए की इस तरह संपत्तियों से राजस्व प्राप्ति के साथ आमजन के उपयोग में लाने के लिए बेहत्तर बनाया जाएगा।
बैठक में जेडीए सचिव अर्चना सिंह, निदेशक अभियंत्रिकी वी.एस. सुण्डा, विशेषधिकारी (संसाधन विकास) देवेंद्र अरोडा, सिस्टम एनलिस्ट राजेश सक्सेना, संबंधित अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।
कांग्रेस ने गुजरात में सत्ता में आने पर किसानों की कर्जमाफी का किया वादा
राजस्थान में 1 करोड़ बच्चों ने एक साथ देशभक्ति गीत गाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
कश्मीर मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक के परिजनों को 20 लाख रुपये देंगे स्टालिन
Daily Horoscope