जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आपसी बन्दरबांट में फंसी हुई है और स्वाइन फ्लू सरकार के गले तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में ही स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक मरीज सामने आ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सैनी ने कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू खतरनाक स्तर पर फैल रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। स्वाइन फ्लू से प्रतिदिन लोग जान गंवा रहे है, सामान्य व्यक्ति से लेकर चिकित्सक तथा आईएएस अधिकारी तक इसकी चपेट में आ चुके है, फिर भी पता नहीं सरकार किस उधेड़बुन में लगी है।
सैनी ने कहा कि सरकार को तुरन्त प्रभाव से आमजनता को स्वाइन फ्लू का सहजता से उपचार उपलब्ध करवाना चाहिए तथा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए। सरकार को इस दिशा में तुरन्त प्रभाव से कमेटियां बनाकर ऐलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेद तथा होम्योपैथी पद्धतियों का भी सहयोग लेकर स्वाइन फ्लू को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए।
दिल्ली फिर शर्मसार - 13 साल की मासूम से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Daily Horoscope