जयपुर । महापौर मनोज भारद्वाज और आयुक्त विजयपाल सिंह के आह्वान पर टीम जयपुर पूर्ण सक्रियता से शहर की सफाई व्यवस्था को चाक चैबन्द करने में जुट गई है। 4 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक चलने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में जयपुर को अव्वल लाने की मुहिम को सफल बनाने के लिये स्वच्छता सैनिक भी मुस्तैदि से गलियों, चैराहों और सड़कों पर कचरा न टिकने देने के संकल्प के साथ कार्य कर रहे है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गीला सूखा कचरा अलग कर, डस्टबिन लगाकर, पोलिथिन उपयोग बन्द कर जयपुर कर सकता है बेहतरः-
महापौर मनोज भारद्वाज का कहना है कि जयपुर नगर निगम की ओर से प्रमुख मार्गो और चैराहों तथा सार्वजनिक स्थानों पर नये डस्टबिन लगवाये जाने के निर्देश दिये गये है। वहीं जयपुर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी डस्टबिन लगाकर तथा पोलिथिन का उपयोग न कर के स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में बेहतर प्रदर्षन कर सकते है। इसके साथ ही गीला और सूखा कचरा भी अलग करने से सर्वेक्षण में अंक मिलेंगे।
आयुक्त विजयपाल सिंह का कहना कि यदि जयपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में अच्छे पायदान पर आना है तो इसके लिये जयपुर नगर निगम की टीम, अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग और संस्थाओं, व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा आम जन को स्वच्छता के महा अभियान में अपने-अपने स्तर पर योगदान देना होगा।
1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में अहमदाबाद से चार आरोपी गिरफ्तार
राजनाथ सिंह ने किया भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत INS सूरत और INS उदयगिरी का शुभारंभ, देखें तस्वीरें
सीबीआई के छापे के बाद चिदंबरम के बचाव में आई कांग्रेस, कहा- वो एक राष्ट्रवादी और देशभक्त है
Daily Horoscope