• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्रीकरणपुर उपचुनाव : मंत्री पद की शपथ लेकर भी चुनाव हारे सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को देना पड़ा इस्तीफा, राज्यपाल ने किया मंजूर

Surendra Pal Singh lost the election from Srikaranpur, TT Governor Mishra accepted the resignation. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान में विधायक चुने जाने से पहले मंत्री मंत्री पद की शपथ लेने वाले सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद इस्तीफा देना पड़ा। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा अग्रेषित राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के त्यागपत्र को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया। दरअसल भाजपा ने उपचुनाव जीतने के लिए टीटी को मंत्री बनाकर दांव खेला था जो पूरी तरह से असफल रहा।

राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन कर भाजपा ने मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल में नया प्रयोग किया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्तर पर इन फैसले को चाैंकाने वाला माना जा रहा था। उपचुनाव का परिणाम आने के बाद भाजपा के नेतृत्व को बड़ा झटका लगा है। इसको मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा था, जिसमें उनको करारी शिकस्त हाथ्ज्ञ लगी। भाजपा ने सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मतदान से पहले ही स्वतंत्र प्रभार वाले कृषि विपणन राज्यमंत्री बना दिया था। कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा के इस निर्णय को आचार संहिता का उल्लंघन बताया था।भाजपा को राजस्थान में सरकार बनाए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है। टीटी को जिताना प्रतिष्ठा का सवाल इसलिए रहा क्योंकि पहली बार भाजपा ने किसी प्रत्याशी को चुनाव जीतने से पहले मंत्री बनाया था ताकि उनकी जीत सुनिश्चित की जा सके।
राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल टीटी को जिताने के लिए न केवल मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने खुद वहां जाकर जनसभाएं की बल्कि पानी की समस्या से लेकर तमाम समस्याओं के समाधान के आश्वासन भी दिए। उनके साथ ही प्रदेशाध्य्क्ष डॉ. सी. पी. जोशी भी जनसभाएं करके आए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र राठौड़ लगातार टीटी का चुनाव संभाल रहे थे बल्कि यूं कहें कि टीटी को चुनाव जिताने का जिम्मा उन पर ही था। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी करणपुर में पूरी जान-जान से जुटे हुए थे।
दावा किया जा रहा है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कैंप माने जाने वाले सार्दुलशहर से विधायक गुरवीर सिंह और उनके समर्थक टीटी को हराने में लगे हुए थे। इसके पीछे मंशा यह थी कि अगर टीटी चुनाव हारते हैं तो पंजाबी समाज से होने के कारण गुरवीर सिंह का मंत्रिमंडल में नंबर आ सकता है। इस संबंध में वहां एक ऑडियो भी वायरल हुआ बताया। सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हार का दूसरा कारण बिना चुनाव जीते उन्हें मंत्री बनाना भी माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि टीटी को अगर मंत्री नहीं बनाया जाता तो शायद वे चुनाव जीत जाते और भाजपा की इतनी बड़ी किरकिरी नहीं होती।

सचिन पायलट का जलवा बरकरार

इधर, कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक गुरमीत कुन्नर का चुनाव के दौरान आकस्मिक निधन हो जाने के कारण रणनीतिक रूप से उनके पुत्र रुपिंदर सिंह उर्फ रूबी कुन्नर को प्रत्याशी बनाया। ताकि कांग्रेस को उम्मीद है रूबी कुन्नर को सहानुभूति का फायदा मिल सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यूं तो रुपिंदर सिंह कुन्नर को जिताने में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई कांग्रेसियों ने कड़ी मेहनत की है। लेकिन, इस जीत का श्रेय पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को दिया जाना चाहिए। क्योंकि पायलट की जनसभा से ही आभास हो गया था कि रुपिंदर सिंह चुनाव जीत रहे हैं। अब तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने कुन्नर को जीत की बधाई दे दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Surendra Pal Singh lost the election from Srikaranpur, TT Governor Mishra accepted the resignation.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan, surendra pal singh tt, shrikaranpur assembly elections, governor kalraj mishra, chief minister bhajan lal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved