जयपुर। बॉलीवुड से अभी कोई ऑफर नहीं आया है पर मुझे मालूम है कि वहां तक का सफर इतना आसान नहीं होगा मुझे बड़े परदे के लिए खुद को अभी तैयार करना है और मैं आगे ऑडिशंस के द्वारा इंडस्ट्री में कदम रखूंगी, ये कहना था मिस वर्ल्ड 2019 की सेकंड रनर अप और मिस वर्ल्ड एशिया 2019 सुमन राव का। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वें मीट एंड ग्रीट सेशन के तहत सोमवार को होटल दिग्गी पैलेस में मीडिया से रूबरू हुई। इस दौरान सुमन ने राजसमंद से निकल कर मिस वर्ल्ड तक के सफर को साझा किया। जहां उन्होंने बताया कि जयपुर हमेशा से उनके लिए काफी लक्की रहा है, सुमन कहती है कि मैंने अभी मिस इंडिया के ऑडिशन जयपुर में ही दिए थे और आज मैं मिस वर्ल्ड के सफर के बाद जयपुर ही आ पहुंची हूं। मेरी इस शहर से काफी यादें जुड़ी है जिसमें हाल ही मैं प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन से भी जुड़ी हूं। सुमन को पेजेंट में ‘कॉन्टिनेंटल विनर फॉर एशिया’ की उपाधि हासिल की। जून 2019 में, सुमन को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 का ताज पहनाया गया।
फिरोज नाडियाडवाला ने शुरू की हेरा-फेरी-3, पुरानी तिकड़ी ही आएगी नजर
अभिनेता चरण राज के छोटे बेटे देव ने 'कुप्पन' से अभिनय की शुरुआत की
शमशेरा के लिए सितारों ने ली मोटी फीस, आदित्य चोपड़ा ने लगाए . . . . .
Daily Horoscope