• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या दलित शोषण का नतीजा : टीकाराम जूली

Suicide of senior Haryana IPS officer a result of Dalit exploitation: Tikaram Julie - Jaipur News in Hindi

जयपुर । कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के आत्महत्या करने के मामले को दलित शोषण का नतीजा बताया। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सीनियर आईपीएस अधिकारी को दलित होने की वजह से अपने समकक्ष अधिकारियों से जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ रहा था। हद तो तब हो जाती है जब उनके शीर्ष अधिकारी उनके परिश्रम को अनदेखा कर उन्हें कई प्रकार की सुविधाओं से वंचित कर देते हैं। अंत में उनके लिए हालात ऐसे कर दिए गए कि उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि दलित समुदाय से आने वाला एक व्यक्ति आईपीएस जैसा शीर्ष अधिकार बन जाता है। इसके बावजूद उन्हें दलित होने की वजह से शोषण का सामना करना पड़ा। यह इस देश का दुर्भाग्य है कि अभी तक हमारे बीच में जातिगत व्यवस्था मौजूद है। जिस तरह से सीनियर आईपीएस ऑफिसर को उसके दलित होने की वजह से परेशान किया गया, उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस घटना की जितनी निंदा करें, उतनी कम है।
कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस मामले में हरियाणा की भाजपा सरकार को भी घेरा और कहा कि मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इस मामले में सीधे तौर पर प्रदेश की भाजपा सरकार भी शामिल है। इस पूरे मामले में भाजपा की भी भूमिका है। मैं इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करता हूं। निश्चित तौर पर जो भी इस मामले में संलिप्त हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इस देश में जब एक दलित समुदाय से आने वाला व्यक्ति चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद पर पहुंच जाता है, तो उसके साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार किया जाता है। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
साथ ही, उन्होंने बिहार चुनाव के मुद्दे को लेकर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि यह बेहतर रहेगा कि भाजपा हमारे बारे में नहीं सोचे, बल्कि अपने बारे में सोचे। इंडिया गठबंधन बिहार में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। ऐसी स्थिति में मैं समझता हूं कि भाजपा को इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी से बचना चाहिए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Suicide of senior Haryana IPS officer a result of Dalit exploitation: Tikaram Julie
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tikaram julie, dalit exploitation, haryana ips officer, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved