जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर शहर प्रथम इकाई ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए सोड़ाला थाने के उप निरीक्षक अशोक मीणा को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने आरोपी के घर और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी करके तलाशी ली।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर शहर प्रथम को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में उसके निर्दोष हाेते हुए भी जबरन मुलजिम बनाने की धमकी
देकर आरोपी उप निरीक्षक पुलिस द्वारा 20 हजार रूपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी जयपुर शहर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद शुक्रवार को उप अधीक्षक पुलिस नीरज गुरनानी द्वारा मय टीम के ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी अशोक मीणा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपर विजन में आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही अन्य कार्यवाही भी जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope