जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के निर्देश पर जयपुर नगर प्रथम इकाई ने हरमाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर (एसआई) पुलिस (बैच-2021) सोनूराम को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई काे परिवादी द्वारा शिकायत दी थी। इसमें बताया कि परिवादी के खिलाफ दर्ज मामले में परिवार के एक सरकारी कार्मिक को मुल्जिम नहीं बनाने तथा पीसी रिमांड नहीं लेने की एवज में प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए के हिसाब से आरोपी सब इंस्पेक्टर दो लाख रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरविजन मेंएसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद उप अधीक्षक नीरज गुरानानी द्वारा मय टीम के ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी एसआई को चालीस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
संभल हिंसा को अखिलेश यादव ने बताया सोची समझी साजिश,लोकसभा में बोले - देश में खुदाई की बातें भाईचारे को नष्ट कर देंगी
राज्यसभा में रामगोपाल यादव और प्रमोद तिवारी ने संभल मुद्दे को उठाया, सभापति बोले- 'शून्यकाल में बुलाते हैं'
मेरे शपथ ग्रहण से पहले छोड़ दो बंधक नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत : ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम
Daily Horoscope