• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खुशखबरी - प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं को मिलेगी निशुल्क पुस्तकें

Students will get free books for preparation of competitive examinations. - Jaipur News in Hindi

जयपुर । उच्च शिक्षा के अतंर्गत महाविद्यालयों में अध्ययनरत 4 लाख विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके लिए नियमित विद्यार्थियों का महाविद्यालय स्तर पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश में विद्यार्थियों को नियमित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान किए जाने पर भी विशेष जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार हो सकेंगे। इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं में बच्चों के खाली कालांश अथवा अतिरिक्त समय में कक्षाएं लगाकार उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों को विशेष व्याख्यानों के जरिए उनके व्यक्तित्व विकास, मानसिक दक्षता, गणित, अंग्रेजी में विशेष योग्यता के लिए विशेष तैयारी करवायी जाएगी।

भाटी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को उच्च शिक्षा में अग्रणी बनाने के साथ ही यहां के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने में भी सक्षम बनाने में विश्वास रखती है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विभाग की 60 दिन की कार्ययोजना तैयार करे। इस योजना के तहत उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के साथ ही शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाए जाने पर विशेष जोर रहे।


उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 252 सरकारी कॉलेजों में उच्च शिक्षा क्षेत्र में नवाचारों पर भी राज्य सरकार का विशेष जोर रहेगा। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया और आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने महाविद्यालयों में प्लेसमेंट के लिए अध्ययन के साथ-साथ विशेष तैयारियां करवाए जाने की योजना पर कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Students will get free books for preparation of competitive examinations.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister of higher education bhanwar singh bhati, government secretary of higher education vaibhav galaria, commissioner pradeep borad, rajasthan higher eudcation department, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved