जयपुर। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 24 एवं 25 सितम्बर, 2024 को दो विशिष्ट व्याख्यानों का आयोजन किया गया। इसके तहत 24 सितम्बर को अतुल अटोलिया, राजनीति विज्ञान विशेषज्ञ, एवं मनीषा भारद्वाज, अकादमिक सलाहकार ने अपने उद्बोधन में राजनीति विज्ञान में करियर से जुड़ी अपार सम्भावनाओं के विषय मे छात्राओं को अवगत कराया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि इसके अगले दिन 25 सितम्बर को प्रो. विकास नौटियाल, विभागाध्यक्ष इतिहास, राजकीय महिला महाविद्यालय, पीपलू, टोंक ने शोध प्रविधि पर छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने शोध एवं उसके मह्त्व पर प्रकाश डाला तथा विभिन्न शोध प्रविधियों से छात्राओं को सरल भाषा में अवगत कराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रो. नौटियाल ने छात्राओं को एक उत्तम शोध प्रारूप लिखने के गुर भी सिखाए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने राजनीति विज्ञान विभाग के दोनों ही कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि विशिष्ट व्याख्यान छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope