• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

2 किमी से ज्यादा दूरी से आने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा ट्रांसपोर्ट वाउचर- देवनानी

students came school from more than 2 km will got Transport vouchers said- Minister of State for Education Vasudev Devnani - Jaipur News in Hindi

जयपुर/अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि है कि जो छात्र-छात्राएं दो किलोमीटर से अधिक दूरी से स्कूल आते हैं, सरकार उन्हें ट्रांसपोर्ट वाउचर देगी। इसमें पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को प्रति दिन 10 रूपये के हिसाब से, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 15 रूपये प्रति दिन तथा 9वीं कक्षा से ऊपर के छात्रों को 25 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से वाउचर्स दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह 25 दिवस के हिसाब से छात्र के खाते में अग्रिम राशि जमा करा दी जायेगी। जो हर माह समायोजित की जाएगी। यह बात शिक्षा राज्य मंत्री ने रविवार को अजमेर में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्य.) कार्यालय सभागार में आयोजित जिले के शिक्षा अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि ऎसे विद्यालय जहां इस बार कम परीक्षा परिणाम रहा है, इसे गंभीरता से लिया जायेगा तथा विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। इन कार्यो में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अच्छा परिणाम देने वाले विद्यालयों एवं शिक्षकों को सम्मानित भी किया जायेगा।

नामांकन बढ़ाने पर जोर

उन्होंने कहा कि अभी तक विद्यालयों में लक्ष्यानुसार काफी कम नामांकन हुआ है, इसके लिए सभी प्रयास करें तथा शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यालय में प्रवेश पाने वाले बालकों का नामांकन करवाने के लिए घर घर सम्पर्क किया जायें। साथ ही 19 तारीख को विद्यालय खुलने से पूर्व ही विद्यालय का रंग रोगन/मरम्मत कार्य, शौचालय कार्यशील अवस्था में, शुद्ध पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था तथा आवश्यकतानुसार दरी/फर्निचर की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जायें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी कार्यालय का नियमित कार्य सम्पादित कर विद्यालय क्षेत्र के भ्रमण पर निकल जायें तथा शत प्रतिशत नामांकन के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि समस्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में 30 सितम्बर तक शत प्रतिशत नामांकन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कम होने पर गंभीरता से लिया जायेगा। नामांकन बढ़ाने के लिए पेम्पलेट प्रकाशित कर घर घर बंटवायें तथा विद्यालय में राजकीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी देने के लिए एक साईन बोर्ड भी बनवाकर पेन्ट करवाया जायें।

आईटी लैब 30 सितम्बर तक तैयार करें

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि दो विद्यालयों के बीच निर्धारित दूरी हो। एक किलोमीटर परिधि में एक प्राथमिक विद्यालय तथा दो किलोमीटर की परिधि में दो मिडिल स्कूल हो सकते है, इससे अधिक नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक आदर्श विद्यालयों में आईटी लेब स्थापित की जायेगी। सैकण्डरी सेट अप में ऎसे कुल 292 विद्यालय है । उन्होंने इन विद्यालयों में आगामी 30 सितम्बर तक लेब तैयार करवाने के निर्देश दिए। अब तक मात्र 90 विद्यालयों में ही आईटी लेब बन पायी है।


विद्यालयों में खेल मैदान एवं चारदीवारी का निर्माण प्रस्ताव भेजे

शिक्षा राज्यमंत्री ने ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अपने ऎसे विद्यालय जहां खेल मैदान नहीं है तथा चारदीवारी का निर्माण किया हुआ नहीं है, उसके प्रस्ताव जिला कलक्टर को तत्काल भिजवावें। ताकि वहां से स्वीकृतियां जारी कर विद्यालयों की चार दीवारी निर्माण एवं खेल मैदान आवंटित करवाया जा सकें।

शिक्षकों को समय पर मिले वेतन, व्यक्तिक दावों का शीघ्र हो निस्तारण

शिक्षा राज्य मंत्री ने निर्देश दिये कि शिक्षकों से हर कार्य में लगाकर शत प्रतिशत परिणाम ले रहे है तो उसको भी समय पर वेतन मिले तथा व्यक्तिक दावों का शीघ्र हो निस्तारण किया जायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में नवाचार भी करें ताकि शिक्षा में गुणवत्ता आएं।

विद्यालयों की स्वच्छता एवं साफ सफाई के लिए रोटरी क्लब के साथ अनुबन्ध

शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने रोटरी क्लब के साथ स्वच्छता एवं साफ सफाई के लिए अनुबन्ध किया है। जिसमें प्रदेश के 550 विद्यालयों को रोटरी क्लब गोद लेकर कार्य करेगा। अजमेर जिले के 50 विद्यालय है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देश दिए किए वे ऎसे 50 विद्यालयों की सूची रोटरी क्लब को उपलब्ध कराएं जो अन्य किसी प्रोजेक्ट में गोद लिए हुए नही हो। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन कर सूची एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा उप निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-students came school from more than 2 km will got Transport vouchers said- Minister of State for Education Vasudev Devnani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: students came school from more than 2 km, students will got transport vouchers, minister of rajasthan state for education vasudev devnani, rajasthan education minister vasudev devnani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved