• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में अंत्योदय संबल शिविरों का सशक्त संचालन, लाखों को मिला राहत का संबल

Strong operation of Antyodaya Sambal camps in Jaipur, lakhs got relief - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर में भी शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी निरंतर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को शिविरों के सफल संचालन एवं आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी है साथ ही, शिविरों के सफल संचालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जयपुर जिले में 2 जुलाई तक आयोजित 310 शिविरों में कुल 24 लाख 54 हजार 446 तरह के कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन किया गया। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग के 10 हजार 347, ग्रामीण विकास विभाग के 1 लाख 31 हजार 319, पंचायती राज विभाग के 2 लाख 2 हजार 588, विद्युत विभाग के 25 हजार 778, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के 8 हजार 437, जल संसाधन विभाग के 38 हजार 339 कार्यों का संपादन किया गया है।
वहीं, कृषि विभाग के 36 हजार 569, वन विभाग के 11 लाख 73 हजार 565, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 59 हजार 883, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 3 लाख 49 हजार 278, पशुपालन विभाग के 2 लाख 27 हजार 782, जनजातीय विकास विभाग के 25, शिक्षा विभाग के 1 लाख 85 हजार 717, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 4 हजार 819 एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के 5 हजार 420 कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन कर लाखों आमजन को राहत पहुंचाई गई है।
जयपुर जिले के आमेर उपखंड में आयोजित 15 शिविरों में 3 लाख 13 हजार 819, बस्सी में आयोजित 34 शिविरों में 4 लाख 13 हजार 892, मौजमाबाद में आयोजित 14 शिविरों में 1 लाख 60 हजार 296, जयपुर प्रथम उपखंड में आयोजित 9 शिविरों में 9 लाख, 5 हजार 482, सांभर में आयोजित 14 शिविरों में 1 लाख 34 हजार 896, जोबनेर में आयोजित 14 शिविरों में 1 लाख 17 हजार 97, फागी में आयोजित 12 शिविरों में 92 हजार 215, शाहपुरा में आयोजित 22 शिविरों में 1 लाख 79 हजार 753 कार्यों का निस्तारण किया गया।
वहीं, दूदू में आयोजित 13 शिविरों में 93 हजार 267, सांगानेर में आयोजित 10 शिविरों में 69 हजार 343, रामपुरा डाबड़ी में आयोजित 22 शिविरों में 1 लाख 37 हजार 236, चौमूं में आयोजित 32 शिविरों में 1 लाख 71 हजार 310, किशनगढ़ रेनवाल में आयोजित 16 शिविरों में 86 हजार 103, चाकसू में आयोजित 33 शिविरों में 1 लाख 64 हजार 391, जमवारामगढ़ में आयोजित 37 शिविरों में 1 लाख 72 हजार 227, माधोराजपुरा में आयोजित 13 शिविरों में 53 हजार 119 कार्य हुए।
गौरतलब है कि जयपुर जिला प्रशासन द्वारा पखवाड़े के तहत जिले के 16 उपखण्डों की 19 पंचायत समितियों की 461 ग्राम पंचायतों में संचालित किया जा रहा है। प्रतिदिन औसतन लगभग 35 ग्राम पंचायत में प्रातः 9ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक आयोजित हो रहे शिविरों में 16 विभागों द्वारा 63 कार्य किए जा रहे हैं। शिविरों का आयोजन 07 जुलाई तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एवं 8 व 9 जुलाई को फॉलोअप कैम्प तहसील मुख्यालय पर किया जायेगा। जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु प्रशासनिक नोडल अधिकारी, तकनीकी नोडल अधिकारी और उपखंडवार नोडल प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Strong operation of Antyodaya Sambal camps in Jaipur, lakhs got relief
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, chief minister bhajanlal sharma, pandit deendayal upadhyay antyodaya sambal fortnight, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved