• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

विश्व मानचित्र पर मजबूत आर्थिक क्षेत्र है राजस्थान - अब्दुल रजाक

जयपुर। मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो मोहम्मद नजीब बिन तुन अब्दुल रजाक ने कहा है कि विश्व आर्थिक पटल पर राजस्थान की मजबूत आर्थिक क्षेत्र के रूप में पहचान है। उन्होंने वर्ष 2015-16 में राज्य की 12.38 प्रतिशत आर्थिक विकास दर को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों के परिणामस्वरूप सम्भव हुआ। उन्होंने कहा कि इसी के चलते वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के दौर में भी राजस्थान एक बिजनेस फ्रेंडली राज्य के रूप में उभरा है। अब्दुल रजाक रविवार को जयपुर के एसएमएस कन्वेंशन सेन्टर में राजस्थान में मलेशियाई कम्पनियों की ओर से निवेश की सम्भावनाओं पर एक उच्च स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश को मलेशिया का स्वाभाविक भागीदार बताया और कहा कि राजस्थान अवसरों एवं सम्भावनाओं का प्रदेश है। मलेशियाई निवेशकों की पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि निर्माण तथा सड़क मार्गों सहित आधारभूत ढांचे के विकास में मलेशियाई कम्पनियों को विशेष अनुभव हासिल है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है। उन्होंने मलेशियाई कम्पनियों को आधारभूत ढांचे, पर्यटन, जल प्रबन्धन, शहरी विकास, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अब्दुल रजाक का यह दौरा राजस्थान और मलेशिया के बीच व्यापारिक साझेदारी और विकास में सार्थक भागीदारी बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है। सड़क और राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में मलेशिया पहले से ही राजस्थान का भागीदार है। मुख्यमंत्री ने अपने स्वागत भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष 2015 की सफल मलेशिया यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के एक नये युग की नींव रखी गई थी। मलेशियाई प्रधानमंत्री का ताजा दौरा इसी की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हम आधारभूत ढांचे, निर्माण क्षेत्र, परिवहन और पर्यटन क्षेत्रों में मलेशिया के साथ विशेष भागीदारी चाहते हैं। क्योंकि इन क्षेत्रों में मलेशियाई निवेशकों को विशेषज्ञता हासिल है। गौरतलब है कि मलेशिया के कन्स्ट्रक्शन इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड (सीआईडीबी) ने भी प्रदेश में इन सेक्टरों में निवेश की इच्छा जाहिर की है। सीएम राजे ने मलेशिया तथा राजस्थान को सीधी हवाई सेवा से जोड़ने, जयपुर को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत अफोर्डेबल हाउस बनाने की राज्य सरकार की मुहिम, अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए मलेशियाई निवेशकों के साथ निवेश की सम्भावनाओं पर चर्चा की। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, शहरी विकास तथा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवों ने प्रस्तुतीकरण दिए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Strong economic area on the world map is Rajasthan - Abdul Razak
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: malaysian prime minister dato mohammad najib bin tun abdul razak, chief minister vasundhara raje, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved