• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अधिकारी चुनाव आचार संहिता की सख्ती से पालना कराएं-कलक्टर

Strictly follow the Official Election Code of Conduct - Collector - Jaipur News in Hindi

जयपुर। अजमेर लोकसभा उप चुनाव 2018 के अन्तर्गत आने वाली जयपुर की दूदू विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की समीक्षा बैठक कार्यवाहक जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कार्यवाहक जिला कलेक्टर रंजन ने चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देश दिये है कि चुनाव कार्य निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हो इसकी सभी सुनिश्चिता कर लें। अधिकारी आचार संहिता की सख्ती से पालना करते हुए चुनाव कार्य शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये।उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील भाटी ने संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने के साथ पानी, सुरक्षा व्यवस्था के साथ बूथ स्तरीय अधिकारी नियुक्त करने, समय पूर्व मतदान दलों को प्रशिक्षण देने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हिकरण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफर नियुक्त करने, समयपूर्व वोटिंग मशीनों के संचालन की जानकारी करने ताकि मतदान के दौरान कोई समस्या न होे।उन्होंने बताया कि जिन कार्मिकोें, अधिकारियों की ड्यूटी मतदान दलों में गठित प्रकोष्ठों, ड्राईवरों, कन्डक्टरों, क्लीनर आदि के रूप में लगी है जो विधानसभा क्षेत्र दूदू के मतदाता है वह अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रपत्र 12/12क भरने के अधिकारी है इन कार्मिकों को पी.बी/ईडीसी तब ही जारी किये जा सकेंगे, जब वह प्रपत्र 12/12क भरकर प्रस्तुत करेंगे। ऐसे कर्मचारी, अधिकारी 26 जनवरी सांय 6 बजे तक अपना प्रपत्र भरकर कलक्टेªट जयपुर स्थित कमरा नं. 124 डाक मत पत्र प्रकोष्ठ में प्रस्तुत कर सकते है।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) डॉ. मोहनलाल यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री श्याम सिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) डॉ. बी.डी कुमावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) मोहम्मद अबूबक्र अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री हरिसिंह मीना सहित संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Strictly follow the Official Election Code of Conduct - Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, ajmer byelection, strictly follow the official election code of conduct - collector, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved